कमलनाथ के गढ़ में BJP देगी कांग्रेस को बड़ा झटका, ये दिग्गज नेता पहुंचा CM हाउस

Share on:

भोपाल : मध्यप्रदेश में कांग्रेस को विधानसभा चुनाव के बाद से ही झटके पर झटके लग रहे हैं, अब तक 17000 हजार से ज्यादा नेता, कार्यकर्ता, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक पार्टी छोड़ चुके हैं। लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर कांग्रेस में भगदड़ मची हुई है। आए दिन कई लोग पार्टी छोड़ रहे हैं।

इस बीच अब खबर आ रही है कि, बीजेपी कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में कांग्रेस को बड़ा झटका देने जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार अमरवाडा विधानसभा के विधायक कमलेश शाह आज भाजपा में शामिल हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि, वे आज मुख्यमंत्री निवास में सीएम मोहन यादव से मुलाकात करने पहुंचे हैं।

इतना ही नहीं खबर तो यह भी आ रही है कि, कांग्रेस विधायक कमलेश शाह बीजेपी के संपर्क में ही हैं। वहीं इस बात की जानकारी मिलने के बाद कांग्रेस में हड़कंप मच गया। लेकिन कांग्रेसियों को विधायक की लोकेशन नहीं मिल पा रही थी। बता दें कि, यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले कई बड़े नेता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं, जिसमे कमलनाथ के भी कई करीबी नेता भी शामिल हैं।