राजस्थान के किसानों को मोदी सरकार पर भरोसा, जावड़ेकर ने बताई यह वजह

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली : देश में किसानों का मुद्दा लगातार गर्माता जा रहा है. किसानों ने आज शाम सरकार के प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया है. जिसमे सरकार ने लिखित रुप से कृषि कानूनों में संशोधन की बात कही थी. इससे पहले केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह ने 13 किसान नेताओं की मंगलवार रात एक अहम बैठक ली थी. इस बैठक में सरकार ने कहा था कि कृषि कानून वापस नहीं लिए जाएंगे. इनमें संशोधन जरूर किया जाएगा. हालांकि अब किसानों ने वापस से बड़ा दाव खेलते हुए सरकार के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है और अब एक बार फिर सरकार की मुश्किलों में इज़ाफ़ा हो गया है.

इसी बीच सरकार और विपक्ष के नेताओं में बयानबाजियों का दौर भी जारी है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस दौरान राजस्थान पंचायत चुनाव में हुई कांग्रेस पार्टी की हार को इस मुद्दे से जोड़ दिया है. उन्होंने इसे लेकर कहा है कि राजस्थान के किसानों को मोदी सरकार पर भरोसा है. बता दे कि राजस्थान पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल के है. हाल ही में इसके परिणाम जारी हुए हैं.

जावड़ेकर ने कहा है कि राजस्थान में ज्य के 2.5 करोड़ मतदाताओं में से अधिकतर किसान है. यहां पंचायत चुनाव में भाजपा को जीत मिली है और यह इस बात को दर्शाता है कि राजस्थान के किसानों ने मोदी सरकार के कृषि कानूनों पर मुहर लगा दी है. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव में जीत हासिल की है. जावड़ेकर ने कहा है कि ‘आने वाले समय के लिए ये शुभ संकेत है कि मतदाता दक्षिण के हों या पूर्वोत्तर के हों, सभी जगह भाजपा के पक्ष में हैं. कोरोना महामारी, वैश्विक आर्थिक संकट और कृषि सुधारों पर विपक्ष के दुष्प्रचार के बाद भी मतदाता सभी जगह भाजपा को पसंद कर रहे हैं.’