नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए BJP और TMC के बीच सियासी जंग जारी है। जिसके आज BJP के तीन शेर चुनावी राज्यों में हुंकार भरेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु और पुडुचेरी पहुंचेंगे, तो वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह असम के दौरे पर रहेंगे। साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पश्चिम बंगाल पहुंच रहे हैं। खास बात तो यह है कि तीनों राज्यों में विधानसभा चुनाव में केवल कुछ महीनों का ही वक्त रह गया है। 5 चुनावी राज्यों में बीजेपी लंबे समय से सक्रिय बनी हुई है।
गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 दिनों के भीतर दूसरी बार बंगाल पहुंच रहे हैं। जिसके चलते आज एक बार फिर पीएम मोदी पुडुचेरी और तमिलनाडु के दौरे पर वे हजारों करोड़ रुपए के विकासकार्यों की शुरुआत करेंगे। इसमें एनए45 ए की फोर लेन, करईकल में मेडिकल कॉलेज भवन, सागरमाला स्कीम के तहत पोर्ट समेत कई प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे। तमिलनाडु में शाम 4 बजे पीएम नेव्येली न्यू थर्मल पावर प्रोजेक्ट को देश को समर्पित करेंगे।
बताया जा रहा है कि, पीएम मोदी का यह दौरा राज्य में एससी एसटी और अल्पसंख्यक समुदाय के बीच अपनी पकड़ बनाने के इरादे से आयोजित किया गया है। साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राज्य में ऐसे समुदायों का हिस्सा 30 फीसदी है। जिसके चलते रैली के दौरान पीएम निचली जातियों के लिए लोकसभा में पेश बिलों पर बात कर सकते हैं। साथ ही अभी पुडुचेरी में कांग्रेस सरकार गिरने के बाद पीएम का दौरा काफी अहम माना जा रहा है।
जेपी नड्डा दोपहर एक बजे ऋषि बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय के निवास और संग्राहलय पहुंचेंगे। जिसके बाद दोपहर का खाना जूट मिल के कर्मी के यहां खाएंगे। इसके बाद वे करीब 2.45 बजे आनंदपुरी कालीबाड़ी मंदिर पहुंचर पूजा करेंगे। नड्डा दोपहर तीन बजे परिवर्तन यात्रा को संबोधित करेंगे। गृहमंत्री शाह गुरुवार को असम पहुंच रहे हैं। वे यहां सुबह 11.30 बजे नगांव में रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे दोपहर दो बजे देनारोंग में भी रैली में शामिल होंगे।