डॉ. मुखर्जी के बलिदान दिवस से जन्म दिवस तक कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित करेगी भाजपा

Shivani Rathore
Published on:

भोपाल : भारतीय जनता पार्टी डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस 23 जून से उनके जन्मदिवस 6 जुलाई तक व्यापक स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। इस दौरान, पौधरोपण, टीकाकरण, योग आदि के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सोमवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा की उपस्थिति में आयोजित पदाधिकारियों की बैठक में इन कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई।

प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने बताया कि पार्टी डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस 23 जून से उनके जन्मदिवस 6 जुलाई तक व्यापक स्तर पर पौधारोपण अभियान चलाएगी। इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक बूथ में 11 पौधे लगाये जायेंगे। श्री शर्मा ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी. नड्डा जी के आव्हान पर पार्टी मध्यप्रदेश के प्रत्येक बूथ को टीकाकरण युक्त बूथ बनाने के लिए अभियान चलाएगी।

इसके लिए पूरे प्रदेश के गांवों में युवा और महिला कार्यकर्ता स्वास्थ्य स्वयं सेवकों के रूप में काम करते हुए लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करेंगे। श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर 21 जून को पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है, जिसके लिये दुनिया के 193 देशों ने स्वीकारोक्ति दी थी। कोरोना महामारी में यही योग लोगों के लिए एक जीवन रक्षक बना रहा है। इसलिए पार्टी द्वारा कोविड नियमों का पालन करते हुए प्रत्येक मंडल में दो स्थानों पर योग के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। 25 जून को आपातकाल की बरसी पर सभी जिलों में गोष्ठियां, परिचर्चा, संवाद जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत, प्रदेश सह संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री चौधरी मुकेश चतुर्वेदी, श्री आलोक शर्मा, श्रीमती सीमा सिंह, प्रदेश महामंत्री श्री भगवानदास सबनानी, श्री सरतेन्दु तिवारी, सुश्री कविता पाटीदार, प्रदेश मंत्री श्री रजनीश अग्रवाल, श्री राहुल कोठारी, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, आईटी सेल प्रमुख श्री शिवराज सिंहं डाबी उपस्थित थे।