भोपाल: मध्य प्रदेश में तीन साल बाद होगी भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक। संगठन महामंत्री सुहास भगत ने 18 जून से शुरू होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा जारी की है। बताया गया है कि 18 जून से 10 जुलाई तक प्रधानमंत्री के नेतृत्व में संकट का मुकाबला करता राष्ट्र” विषय पर वर्चुअल सत्र चलाया जाएगा। 20 जून से छह हफ्ते केंद्रीय संगठन प्रशिक्षण देगा।
केंद्रिय प्रशिक्षण जिले से मंडल तक आयोजित होगा। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रत्येक मंडल के दो स्थानों में कार्यक्रम होंगे। 23 जून से डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस 6 जुलाई तक विचार गोष्ठियां एवं संवाद कार्यक्रम होंगे। स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत थीम पर स्वस्थ अभियान का शुभारंभ किया जाएगा।