उत्तरप्रदेश के अयोध्या नगरी में बन रहे राम मंदिर के लिए निधि समर्पण अभियान की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में सबसे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 5 लाख एक रुपए का धन दिया। इसके बाद मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी एक लाख रुपए का चंदा दिया। वहीं अभी हाल ही में राम मंदिर निर्माण के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा और उनकी पत्नी डॉ स्तुति शर्मा ने दिया 1 महीने का वेतन दिया है।
इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री विनायकराव देशमुख सहित विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी मौजूद रहे। गौरतलब है कि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी महाराज और विश्व हिन्दू परिषद के कार्याध्यक्ष आलोक कुमार समेत वीएचपी के बड़े नेताओं ने बीते सुबह 11 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की थी। जिसके बाद राम मंदिर के लिए चंदा जुटाने का अभियान शुर कर दिया गया था।
जिसके तहत पांच लाख से ज्यादा गांवों में बारह करोड़ से ज्यादा परिवारों से संपर्क साधा जाएगा और उनसे चंदा मांगा जा रहा है। बता दे, यह अभियान 15 जनवरी से शुरू हो चूका है और ये 27 जनवरी तक चलेगा।अभियान के तहत राम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिन्दू परिषद लोगों का समर्पण और सहयोग राशि लेगी।