सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग किस तरह से करना है, यहां केवल सोशल मीडिया इनफ्लुएंस ही नहीं राजनीतिक पार्टी के दिग्गज भी काफी अच्छे से जानते हैं। हाल ही में कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। दरअसल, आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा इन दिनों अपनी वायरल हो रही है।
तस्वीर को लेकर काफी चर्चाओं का विषय बने हुए हैं जिसे भारतीय जनता पार्टी के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है, जो तस्वीर सामने आई है। उसमें देखा जा सकता है कि राघव चड्ढा फोन पर बात करते हुए नजर आते हैं। इस दौरान अचानक कौआ उन पर अटैक कर देता है। यह मंजर कैमरे में कैद हो जाता है, जो अब काफी चर्चाओं में है।
यह घटना मंगलवार की बताई जा रही है लेकिन सोशल मीडिया पर बीजेपी द्वारा फोटो शेयर करने के बाद से ही या काफी ज्यादा वायरल हो रही है। राघव चड्ढा की यादव जी सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही है जिस पर लोग लाइक करने के साथ ही अपनी ओर से प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
झूठ बोले कौवा काटे 👇
आज तक सिर्फ सुना था, आज देख भी लिया कौवे ने झूठे को काटा ! pic.twitter.com/W5pPc3Ouab
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) July 26, 2023
इतना ही नहीं इस तस्वीर को साझा करते हुए भारतीय जनता पार्टी के ट्विटर अकाउंट से लिखा गया है कि झूठ बोले कौवा काटे..आज तक सिर्फ सुना था। लेकिन आज देख भी लिया। राघव चड्ढा मणिपुर हिंसा को लेकर लगातार मोदी सरकार पर सवाल उठाते हुए नजर आ रहे हैं और इस दौरान ही अचानक उनके साथ यह घटना घटित हुई। ऐसे में बीजेपी ने भी मौका नहीं छोड़ते हुए इस तस्वीर को शेयर किया है।