‘भूखे नंगे’ वाले बयान पर बीजेपी ने चलाया डिजिटल अभियान, कई भाजपा संगठन और मंत्रियों ने बदली DP

Akanksha
Published on:

भोपाल। एक तरफ जहा बीजेपी के प्रदेश कार्यालय से वीडियो सभी 28 विधानसभाओं में रवाना हुए, वही दूसरी तरफ मध्यप्रदेश बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी के खिलाफ डिजिटली मोर्चा खोल दिया है। दरअसल, मध्यप्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने ट्विटर के जरिये इस अभियान की शुरुआत की। बता दे कि, उन्होंने ट्वीटर की अपनी DP बदली और कहा कि, “अगर गरीब होना गुनाह है तो ‘मैं भी शिवराज”।

अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा DP बदलते ही मध्यप्रदेश के हज़ारों भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भी अपनी DP बदली और साथ ही कांग्रेस से जवाब माँगा है कि, क्या गरीब परिवार से होना पाप है?

हालांकि, बीजेपी के इस अभियान पर कांग्रेस ने अभी तक किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं दी है, लेकिन इतिहास गवाह है इस बात का कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘चौकीदार’ और ‘चायवाला’ बोलने पर कांग्रेस का क्या हार्श हुआ था। वही, अब बीजेपी ‘मैं भी शिवराज’ अभियान को ज़मीन तक उतारने की तैयारी में है। इस अभियान की शुरुआत के बाद ट्वीटर पर #MainBhiShivraj लगातार ट्रेंड पर चल रहा है और साथ ही सभी समर्थकों ने भी अपनी DP बदलनी शुरू कर दी है।