”भारत रत्न” वाजपेयी की तृतीय पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित कर BJP ने किया याद

Shivani Rathore
Published on:

इन्दौर (Indore News) : भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि आज भाजपा कार्यालय पर ‘‘भारत रत्न’’ पूर्व प्रधानमंत्री, श्रद्धेय अटलबिहारीजी वाजपेयी की तृतीय पुण्यतिथि पर कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने श्रद्धेय अटलजी से जुड़े कई संस्मरण सुनाते हुए कहा कि श्रद्धेय अटलजी अद्भूत प्रतिभा के धनी थे।कवि हृदय श्रद्धेय अटलजी ने अपना पूरा जीवन देश सेवा व जनसेवा को समर्पित किया। संगठन हो या सरकार सभी ने श्रद्धेय अटलजी हमेशा प्रमुख भूमिका में रहे। विपक्षी दलों के राजनेता भी श्रद्धेय अटलजी का सम्मान करने में कभी पीछे नहीं रहते थे और उनका कहा भी मानते थे।   

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी दीपक जैन टीनू, नगर उपाध्यक्ष कमल बाघेला, अभिषेक बबलू शर्मा, हरप्रीतसिंह बक्षी, जयदीप जैन, गोलू शुक्ला, संदीप दुबे, मुकेश मंगल, कमल वर्मा, देवकीनंदन तिवारी, जवाहर मंगवानी, विजय मलानी, मुन्नालाल यादव, अश्विन शुक्ला, संतोष गौर, संजय कटारिया, भारत पारख, रामदास गर्ग, रितेश तिवारी, अतुल बनवडीकर गंगाराम यादव, यशवंत शर्मा, अजय अग्निहोत्री, चंदा खत्री, सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने श्रद्धेय अटलजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

केन्द्रीय मंत्री मा. सिंधियाजी की आशीर्वाद यात्रा को ऐतिहासिक यात्रा बनाने के लिये तैयारियों के संदर्भ में समितियों का गठन किया….

विभिन्न समितियों के प्रभारी एवं सह प्रभारियों की बैठक संपन्न…

भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि भारत सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री मा. श्री ज्योतिरादित्य सिंधियाजी केबिनेट मंत्री बनने के पश्चात प्रथम बार इंदौर आगमन पर विमानतल पर मा. सिंधिया का भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के द्वारा ऐतिहासिक स्वागत किया जायेगा। मा. सिंधिया 17 अगस्त से 19 अगस्त तक 4 जिलों एवं 4 लोकसभा क्षेत्रों में आशीर्वाद यात्रा के रूप में पहुंचेगे।विमानतल से ही मा. सिंधिया की आशीर्वाद यात्रा देवास के लिये प्रस्थान करेंगी। मा. सिंधिया की तीन दिवसीय यात्रा 17 अगस्त को देवास-शाजापुर के विभिन्न क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। 18 अगस्त को मा. सिंधियाजी खरगौन क्षेत्र में आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से पहुंचेंगे। तथा 19 अगस्त को इंदौर के प्रमुख हिस्सों से आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से धार्मिक स्थलों, संत महात्माओं, शहीदों, लोकतंत्र सैनानियों से आर्शीवाद लेंगे, इसके अलावा विभिन्न समाजों के कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा प्रबुद्धजनों, कलाकारों, साहित्यकारों, खिलाड़ियों से भेंट करेंगे। इसके अलावा विभिन्न महापुरूषों की स्मारकों पर जाकर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।

19 अगस्त को मा. सिंधियाजी की आशीर्वाद यात्रा को ऐतिहासिक यात्रा बनाने को लेकर विभिन्न समितियां बनाकर कार्य विभाजन किया गया। इन समितियों के प्रभारी व सह प्रभारियों एवं मोर्चा अध्यक्ष, महामंत्री की आवश्यक बैठक आज भाजपा कार्यालय पर केबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा एवं यात्रा प्रभारी गोलू शुक्ला सह प्रभारी संदीप दुबे ने ली।

बैठक में आशीर्वाद यात्रा के लिये प्रभारी-गोलू शुक्ला, सह प्रभारी संदीप दुबे, मार्ग व्यवस्था-अभिषेक बबलू शर्मा, यशवंत शर्मा, वाहन व्यवस्था-संतोष गौर, कमल वर्मा, वाहन रखरखाव व्यवस्था-संजय कटारिया, भारत पारख, मीडिया व्यवस्था-देवकीनंदन तिवारी, रितेश तिवारी, सोशल मीडिया व्यवस्था-अजय अग्निहोत्री, चंदा खत्री, पत्रकार वार्ता व्यवस्था-जयप्रकाश मूलचंदानी, हर्षवर्धन बर्वे, भोजन व्यवस्था-रामदास गर्ग, मुकेश मंगल, आवास व्यवस्था-विजय मलानी, प्रणव मंडल, साज-सज्जा व्यवस्था-जवाहर मंगवानी, गंगाराम यादव, धार्मिक स्थल दर्शन व्यवस्था-कमल बाघेला, रत्नेश बागडी, विशिष्ठ व्यक्तित्व संपर्क व्यवस्था-जयंत भिसे, राजेश अग्रवाल, बेनर, झण्डा, होर्डिंग्स व्यवस्था-हरप्रीतसिंह बक्षी, पुष्पेन्द्र चौहान, आई.टी.-विक्की मित्तल, अतुल बनवडीकर, यात्रा नियंत्रक व्यवस्था-मुन्नालाल यादव, गोविन्दसिंह पंवार, स्वच्छता व्यवस्था-राजेन्द्र राठौर, अश्विन शुक्ला को प्रभारी व सह प्रभारी बनाया गया है।