छत्तीसगढ़ : भाजपा की नई टीम तैयार, जानिए कौन अंदर कौन बाहर ?

Akanksha
Published on:

रायपुर : भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा के बाद अब छतीसगढ़ भाजपा ने भी अपनी कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है. प्रदेश भाजपा की नई टीम में कई बदलाव देखने को मिलें हैं. पुराने चेहरों को कार्यकारिणी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है, वहीं नए उपाध्यक्ष समेत महामंत्री को स्थान दिया गया है. छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश प्रदेश अध्य्क्ष विष्णु देव साय की अगुवाई में यह कार्यकाअरिणी तैयार की गई है.  आपको जानकारी के लिए बता दें हाल ही में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा भी की जा चुकी है.

भूपेंद्र सवन्नी, शिवरतन शर्मा, सच्चिदानंद उपासने और श्रीचंद सुंदरानी को पार्टी ने प्रवक्ता के पद से हटा दिया है. जबकि युवा मोर्चा के अध्यक्ष पद से विजय शर्मा को भी हाथ धोना पड़ा है. हालांकि उन्हें प्रदेश मंत्री के पद पर काबिज किया गया है. नए प्रवक्ता के रूप में भाजपा ने संजय श्रीवास्तव, अनुराग सिंह देव, नीलू शर्मा, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, पूर्व मंत्री राजेश मूणत और पूर्व मंत्री केदार कश्यप के नाम पर मुहर लगाई है. आइए जानते हैं छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रमुख पदाधिकारिये कौन है ?

उपाध्यक्ष
विष्णुदेव साय

उपाध्यक्ष
शिवरतन शर्मा, मोतीलाल साहू, निर्मला, सिन्हा, लता उसेंडी आदि.

महामंत्री
नारायण चंदेल, भूपेंद्र सवन्नी और किरण देव.

प्रदेश महामंत्री (संगठन)
पवन साय.

मंत्री
विजय शर्मा, उषा टावरी, राकेश यादव आदि.

कोषाध्यक्ष
गौरीशंकर अग्रवाल.

प्रदेश कार्यालय प्रभारी
सुभाष राव

प्रदेश कार्यसमिति सदस्य
डॉ रमन सिंह, सौदान सिंह, सरोज पांडेय, नंदकुमार साय, रामप्रताप सिंह, संतोष पांडेय, विजय बघेल आदि.