BJP प्रदेश अध्यक्ष की अनुमति के बाद 10 बागी प्रत्याशियों को पार्टी से निकाला, ये नाम है शामिल

Rishabh
Published on:
bjp flag

अयोध्या: उत्तरप्रदेश के अयोध्या से जिला पंचायत सदस्य चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, इस बार के चुनाव लड़ रहे 10 बागी प्रत्याशियों को बीजेपी ने पार्टी से बहार कर दिया है, बता दें कि बीजेपी से विडेओढ़ कर पार्टी के जिला मंत्री व पूर्व जिला मंत्री सहित 10 कार्यकर्ताओं ने बगावत कर दी थी जिसके बाद आज अयोध्या की बीजेपी इकाई ने यह एहम फैसला लिया है।

बता दें कि पार्टी से विद्रोह का पर्चा दाखिल करने वाले इन 10 प्रत्याशियों के खिलाफ तुरंत एक्शन लेकर जिला अध्यक्ष संजीव सिंह ने इन सभी प्रत्याशियों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

इन उमीदवारों के नाम है शामिल-
पार्टी ने यह निर्णय इन सभी 10 बागी उम्मीदवारों को पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने का कारण बताते हुए निष्कासित किया है, जिनमे इन उमीदवारों के नाम शामिल है, बीकापुर द्वितीय से जंग बहादुर सिंह, मिल्कीपुर प्रथम से लाल चंद्र चौरसिया, हैरिंग्टनगंज प्रथम से महेंद्र चौरसिया, अमानीगंज दितीय से निर्मला देवी, तारुन प्रथम से राम अरज वर्मा, रुदौली चतुर्थ से रामकरण रावत, मवई तृतीय से राजेश सिंह यादव अभिषेक यादव, बीकापुर प्रथम कृष्ण कुमार शर्मा व तारुन तृतीय से उपेंद्र दुबे।

बीजेपी ने इन सभी उमीदवारों को बहार का निष्काषित कर दिया है और इस बात पर अध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा है कि- ‘इन सभी बागी उम्मीदवारों को एक बार पर्चा वापस लेने के लिए मौका दिया गया था, लेकिन इन लोगों ने पर्चा वापस नहीं लिया, लेकिन अब प्रदेश अध्यक्ष की अनुमति के बाद इन सभी बागियों को पार्टी से निकाल दिया गया है।’