मुंबई : मायानगरी मुंबई में कुछ लोगों ने नौसेना के पूर्व अफसर से मारपीट की. मारपीट करने वाले लोग शिव सेना के कार्यकर्ता के रूप में पहचाने गए. इस मामले में 6 लोग गिरफ्तार किए गए थे. हालांकि आज उन्हें 5 हजार रु के निजी मुचलके पर जमानत दे दी गई. लेकिन जमानत को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में पीड़ित नौसेना के पूर्व अफसर मदन शर्मा की बेटी भी शामिल रहीं. भाजपा कार्यकर्ता विरोध जताते हुए आरोपियों के ख़िलाफ़ गैर जमानती अपराध के तहत मामला दर्ज करने की मांग करते हुए नजर आए.
भारतीय जनता पार्टी ने कांदीवली में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. इस दौरान विरोध प्रदर्शन में शामिल मदन शर्मा की बेटी शीला शर्मा महाराष्ट्र में सत्ता दल शिवसेना पर भडक़तीं हुईं नजर आई. उन्होंने कहा कि मैं महाराष्ट्र सरकार को कुछ नहीं कहना चाहती हूं. मुझे उन पर भरोसा नहीं है.
आपको बता दें कि मुंबई में नौसेना के पूर्व अफसर मदन शर्मा पर हमला करने के मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. पूर्व अफसर से मारपीट करने वालों में शिवसैनिक भी शामिल थे. मदन शर्मा के मुताबिक़, व्हाट्सएप पर एक कार्टून को शेयर करने से शिवसेना ग्रुप के लोगों ने आपत्ति जताई थी. जब बात करने गए तो 10-15 लोगों ने उन पर हमला किया. मदन शर्मा ने बताया कि वे सभी मुझे मिलकर मारने लगे और मुझसे कहा कि तुम आरएसएस, बीजेपी के आदमी हो.