कोलकाता : पश्चिम बंगाल में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया है. कुछ असामाजिक तत्वों ने आज भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज़ों को अपना निशाना बनाया है. बता दें कि गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दो दिवसीय बंगाल दौरे का अंतिम दिन था. गुरुवार को जेपी नड्डा ने राज्य के दक्षिण 24 परगना में एक आमसभा को संबोधित किया.
नड्डा की आम सभा से पहले वे और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गए. नड्डा और विजयवर्गीय के काफिले पर इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजियां की. इस हमले में कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इस घटना एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें विजयवर्गीय की गाड़ी के भीतर एक बड़ा सा पत्थर नज़र आ रहा है, जो कि हमलावरों ने गाड़ी पर फेंका था. वहीं उनकी गाड़ी के शीशे चकनाचूर हो गए हैं.
नड्डा की गाड़ी पर भी असामाजिक तत्वों ने पथराव किया है, हालांकि उनकी गाड़ी को कोई नुक़सान नहीं पहुंचा है. जनसभा में अपने संबोधन के दौरान नड्डा ने खुद के सुरक्षी बच निकलने के पीछे की वजह भी बताई. उन्होंने कहा कि, ‘यहां आने के दौरान रास्ते में जो दृश्य देखने को मिला है, वह इस बात सबूत है कि बंगाल अराजकता और असहिष्णुता का पर्यायवाची बन चुका है. मैं इसलिए सुरक्षित हूं क्योंकि मेरे पास बुलेट प्रूफ गाड़ी थी.’
बता दें कि जब भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और कैलाश विजयवर्गीय का काफिला सूबे के डायमंड हार्बर से गुजर रहा था, तो उनके काफिले पर कुछ लोगों ने पथराव किया. साथ ही दोनों ही दिग्गजों के काफिले को रोकने का भी प्रयास हुआ. हालांकि वे इसमें सफल नहीं हो सके.
नड्डा ने आगे जनसभा में कहा कि, ‘आज मैं यहां आया हूं, तो रास्ते में मुझे जो दृश्य देखने को मिला, वो बताता है कि ममता जी के राज में बंगाल अराजकता और असहिष्णुता का पर्यायवाची बन चुका है. आज मैं यहां पहुंचा हूं तो मां दुर्गा के आशीर्वाद से पहुंचा हूं. टीएमसी के गुंडों ने प्रजातंत्र का गला घोंटने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. ये अराजकता ज्यादा दिन नहीं चलने वाली है, ममता जी की सरकार यहां से जाने वाली है, और बंगाल में कमल खिलने वाला है.’
जेपी नड्डा रज्य की सत्तारूढ़ पार्टी पर जमकर भड़कते हुए नज़र आए. उन्होंने कहा कि, ‘कैलाश विजयवर्गीय जी, राहुल सिंहा जी को देखिए, इनकी गाड़ियों को देखिए. मैं तो इसलिए सुरक्षित हूं क्योंकि मेरे पास बुलेट प्रूफ गाड़ी थी. वरना आज कोई ऐसी गाड़ी नहीं थी जिस पर हमला न हुआ हो. इस गुंडाराज को खत्म करके प्रजातंत्र को यहां आगे बढ़ाना है. विपक्ष को कुचल देने का इनका जो विचार है, मैं इस विचार को कुचलने के लिए आपसे प्रजात्रंत के लिए आह्वान करता हूं.’
बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर बरसते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि, ‘बंगाल संस्कृति, सभ्यता के लिए जाना जाता है, लेकिन ममता जी ने जिस तरह का कृत्य किया है, जिस तरह से वो सरकार चला रही हैं, उन्होंने बंगाल को आज नीचे लाने का काम किया है. हमें बंगाल को फिर ऊपर उठाना है और सोनार बांग्ला बनाना है.’