भाजपा ने जारी की देशभर के प्रभारियों की सूची, एमपी से पी मुरलीधर राव के नाम पर लगी मुहर

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने देश भर में अपने प्रभारियों की लिस्ट जारी कर दी है. इसके साथ ही भाजपा द्वारा देश के अलग-अलग प्रदेश में सह-प्रभारी भी बनाए गए हैं.

भाजपा ने अण्डमान और निकोबार से सत्या कुमार, आंध्र प्रदेश से बी. मुरलीधरन, अरुणाचल प्रदेश से दिलीप सैकिया, असम से बैजयंत पांडा, बिहार से भूपेन्द्र यादव, चंडीगढ़ से दुष्यंत कुमार गौतम, छत्तीसगढ़ से डी पुरंदेश्वरी, दमन दीव व दादरा नगर हवेली से विजया रहाटकर, दिल्ली से बैजयंत पांडा, गोवा से सी.टी.रवि, गुजरात से भूपेन्द्र यादव, हरियाणा से विनोद तावडे, हिमाचल प्रदेश से अविनाश राय खन्ना, जम्मू-कश्मीर से तरुण चुग, झारखंड से दिलीप सैकिया, कर्नाटक से अरुण सिंह, केरल से सी.पी. राधाकृष्णन, लद्दाख से तरुण चुग, लक्षद्वीप से अब्दुल्लाकुट्टी, मध्यप्रदेश से पी मुरलीधर राव और महाराष्ट्र से सी.टी.रवि को भारतीय जनता पार्टी ने प्रभारी बनाया है.

भाजपा ने संबित पात्रा को मणिपुर और चूबा ए ओ को मेघालय का प्रभारी नियुक्त किया है. वहीं मिजोरम से म्म्होनलुमो किकोन, नागालैंड से नलिन कोहली, ओडिशा से डी पुरंदेश्वरी, पुदुचेरी से निर्मल कुमार सुराणा, पंजाब से दुष्यंत कुमार गौतम, राजस्थान से अरुण सिंह, सिक्किम से डॉ सुकांता मजूमदार, तमिलनाडु से सी.टी. रवि, तेलंगाना से तरुण चुग, त्रिपुरा से विनोद सोनकर, उत्तर प्रदेश से राधामोहन सिंह, उत्तराखंड से दुष्यंत कुमार गौतम और पश्चिम बंगाल से कैलाश विजयवर्गीय के नाम पर मुहर लगाई.