बिहार चुनाव : आज से फ़ीका पड़ जाएगा प्रचार अभियान, नड्डा बोले- अब जाति-धर्म की बात नहीं होती

Akanksha
Published on:

औरंगाबाद : बिहार का चुनावी प्रचार आज से पहले के मुकाबले थोड़ा फीका पड़ जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होने जा रहा है और आज से पहले चरण के चुनाव का प्रचार थम जाएगा. बता दें कि बिहार में कुल तीन चरणों में मतदान होगा. जिसमें पहले चरण में 16 जिलों की कुल 71 सीटों पर वोट पड़ने वाले हैं. इससे पहले आज पहले चरण के मतदान के आख़िरी दिन के चुनाव प्रचार में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विरोधियों पर जमकर हमला बोला. जेपी ने सोमवार को औरंगाबाद में एक रैली को संबोधित किया.

जेपी नड्डा ने इस दौरान बिहार की 15 साल पुरानी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, 15 साल पहले बिहार में उम्मीदवार जाति-धर्म की बात करते थे, जबकि अब केवल विकास की बात होती है. जेपी नड्डा ने माना कि विकास को लेकर जो बदलाव आया है वह हमारी सरकार की इन 15 सालों में उपलब्धि है. नड्डा ने कहा कि, पीएम मोदी ने सियासत का चाल-चरित्र बदलकर रख दिया है.

बिजली पर नड्डा ने कसा जोरदार तंज…

नड्डा ने रैली में अपने बचपन के किस्से का भी जिक्र किया. जहां उन्होंने पुरानी सरकार की बिजली व्यवस्था पर हमला बोला. जेपी ने कहा कि मैं बचपन में ”यहीं पढ़ा हूं. अगर दो घंटे भी बिजली आ जाती थी तो हम लोग बोलते थे आई…आई…आई…और जब तक आई…आई…बोलते थे तब तक गई…गई…गई…” नड्डा ने अपनी सरकार की उपलब्धि को गिनाते हुए आगे कहा कि, 24 घंटे बिजली के बारे में सोचना भी मुश्किल था. हमारी सरकार ने यह कर दिखाया.

दूसरे-तीसरे चरण का मतदान कब ?

बिहार चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को जारी किए जाएंगे. इससे पहले प्रदेश में तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर तो वहीं दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को संपन्न होगा. बता दें कि बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटें हैं.