भाजपाई दिग्ग्जों पर हुआ जानलेवा हमला ममता की नज़र में महज ‘नौटंकी’, नड्डा बोले- गलत हाथों में बंगाल

Share on:

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल में आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर हुए हमले के बाद प्रदेश की राजनीति में गहमागहमी का माहौल पैदा हो गया है. भाजपा इस हमले की घोर निंदा का रही है. जबकि बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भाजपाई दिग्गज़ों पर हुए इस हमले को महज ‘नौटंकी’ करार दिया है. भाजपा-टीएमसी एक बार फिर इस हमले के चलते एक-दूसरे पर हमलावर हैं.

ममता ने जहां इस हमले को नौटंकी बताया तो वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने ममता पर जोरदार पलटवार कर मुंहतोड़ जवाब दिया है. गुरुवार शाम को प्रेस कांफ्रेंस में जेपी नड्डा ने कहा कि ममता बनर्जी को प्रशासन के बारे में पता नहीं है. हमलावरों को रोकना पुलिस का काम होता है. बंगाल में कानून व्यवस्था की हालत बहुत खस्ता है. उन्होंने यह भी कहा कि बंगाल गलत हाथों में हैं. ममता के राज में अराजकता हावी है.

अपने दो दिवसीय बंगाल दौरे के बारे में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में नड्डा ने कहा कि, ‘मैं आज आपके साथ बंगाल में अपने दो दिवसीय दौरे पर अपने अनुभव साझा कर रहा हूं. यह इस बात का प्रमाण है कि बंगाल में कानून की जगह उपद्रव और असहिष्णुता का माहौल है.’ प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेपी नड्डा ममता सरकार पर बेहद आक्रामक नज़र आए. उन्होंने कहा कि राजनीतिक बहस के लिए अब बंगाल में कोई स्थान नहीं रह गया है. ममता पर निज़ी हमला करते हुए उन्होंने कहा कि असहिष्णुता का दूसरा नाम माता बनर्जी है.

मुकुल-कैलाश घायल…

असामाजिक तत्वों द्वारा हुए हमले पर जेपी नड्डा ने कहा कि कैलाश जी और मुकुल दा इस हमले में घायल हो गए हैं. उन्हें कई जगह फ्रैक्चर हो गया है. इस हमले में आज जो 8 बच्चे घायल हुए हैं, हम उनके साथ हमेशा खड़े रहेंगे. नड्डा ने अपने सुरक्षित होने को लेकर कहा कि मेरे पास बुलेट प्रूफ गाड़ी होने के चलते मुझे कोई नुक़सान नहीं हुआ.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि भाजपा अध्यक्ष नड्डा अपने दो दिवसीय दौरे पर थे. आज उनके इस दौरे का दूसरा और आख़िरी दिन था. इस दौरान उन्होंने राज्य के दाक्षि 24 परगना में एक आमसभा को संबोधित किया. यहां पहुंचने से पहले नड्डा के काफिले पर रास्ते में असामाजिक तत्वों ने पथराव किया. इस काफिले में कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी भी शामिल थी. पथराव में उनकी गाड़ी के शीशे चकनाचूर हो गए हैं.