विधानसभा चुनाव 2022 के लिए BJP सांसदों की बैठक, नड्डा-योगी भी रहे मौजूद

Share on:

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने अभी से रणनीति बनानी शुरू कर दी है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का इस समय पूरा फोकस आगामी विधानसभा चुनाव में ही है। इस बीच बुधवार (आज) को जेपी नड्डा ने दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में भाजपा सांसदों के साथ अहम बैठक की। इस बैठक में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ भी दिल्ली पहुंचे। साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा इस बैठक में यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव, प्रदेश के संगठन मंत्री सुनील बंसल सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे।

आपको बता दें कि, कांस्टीट्यूशन क्लब में चलने वाली ये बैठक दो दिन की है। बुधवार को बृज, पश्चिम और कानपुर की बैठक है जबकि गुरुवार को अवध, काशी और गोरखपुर क्षेत्र के सांसदों के साथ बैठक होगी। बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने सांसदों से अपने अपने क्षेत्रों में दौरा करने को कहा। इस दौरान उन्होने खुली जीप में जनता के बीच में जाने के लिए बोला। साथ नड्डा ने सांसदों से आशीर्वाद यात्रा निकालने का संदेश दिया ताकि जनता के बीच में सरकार का विश्वास बना रहे है और मोदी सरकार की उपलब्धियां लोगों तक पहुंच सकें।

यह बैठक शुरू होने से पहले कानपुर से सांसद सत्यदेव पचौरी ने बताया कि आज पार्टी की बैठक है। उन्होंने कहा कि अभी बैठके के एजेंडे के बारे में किसी भी तरह का कोई खुलासा नहीं किया गया है। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि बैठक आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए ही बुलाई गई है।