भाजपा सांसद ने सीएम को लिखा पत्र, शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर उठाए सवाल

Share on:

भाजपा के राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी ने सीएम शिवराज को पत्र लिखा। साथ ही उन्होंने माध्यमिक शिक्षक वर्ग की भर्ती प्रक्रिया पर सवाल उठाए और प्रक्रिया में रोस्टर सिस्टम को विसंगतिपूर्ण बताया।

पत्र में उन्होंने लिखा, उपरोक्त विषयान्तर्गत सादर अनुरोध है कि जिला बड़वानी के मेरे आदिवासी बेरोजगार भाई एवं बहनों द्वारा ज्ञापन सौपा गया है। ज्ञापन द्वारा मांग की गई है कि माध्यमिक शिक्षक भर्ती वर्ग 2 वर्ष 2018 में विज्ञान, हिंदी, सामाजिक विज्ञान विषयों के पदों में वृद्धि कर बैकलॉग पदों की भर्ती की जाए। साथ ही पोर्टल पर जारी किया गया रोस्टर एवं रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया विसंगतिपूर्ण बताया गया है। माध्यमिक शिक्षक भर्ती वर्ग-2 वर्ष 2018 में रिक्त पदों के वितरण में पुनः संशोधन करने की भी मांग की गई है।

कुछ विषयों में पदों की तुलना में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या रिक्त पदों से अधिक है और कुछ विषयों में पदों की तुलना में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या रिक्त पदों से कम हैं। जिसे न्यायोचित नहीं बताया गया है। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा बनाये गए जिलेवार रोस्टर के अनुसार बैकलॉग के पदों पर भर्ती करने की मांग की गई हैं। अत: सादर अनुरोध है कि बड़वानी जिले के साथ-साथ अन्य जिलों के शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों की मांग को दृष्टिगत रखते हुए विभाग को उचित निर्देश देने का कष्ट करें।