उन्नावः बीजेपी के सांसद साक्षी महाराज असर अपने विवादित बयान और बेतुके आरोप लगाने के कारण विवादों से घिरे रहते है। इस बात फिर साक्षी महाराज ने सुभाष चंद्र बोस की हत्या की को लेकर अपना विवादित बयान दिया है। साक्षी महाराज ने अपने बयान में कहा है कि सुभाष चंद्र बोस की हत्या के पीछे कांग्रेस पार्टी का हाथ है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगते हुए कहा कि कांग्रेस ने ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस की हत्या करवाई थी।
उन्होंने यह भाषण सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती के दौरान आयोजित कार्यक्रम में यह बात कहीं। उन्होंने कहा कि “सुभाष चंद्र बोस को समय से पहले ही मौत के गाल में भेज दिया गया था। मेरा आरोप है कि कांग्रेस ने ही सुभाष चंद्र बोस की हत्या कराई। बोस की लोकप्रियता के आगे पंडित नेहरू तो कहीं ठहरते ही नहीं थे। महात्मा गांधी भी उनकी लोकप्रियता के आगे कहीं नहीं ठहरते थे। ”
#WATCH | "My allegation is that Congress got Subhash Chandra Bose killed….Neither Mahatma Gandhi nor Pandit Nehru could stand in front of his popularity," said BJP MP Sakshi Maharaj in Unnao yesterday pic.twitter.com/gaJJ6Le4j6
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 24, 2021
साक्षी महाराज ने आगे कोंग्रेस को घेरते हुए कहा कि “सुभाष चंद्र बोस वह शख्सियत थे जिन्होंने नारा दिया कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा।अंग्रेज इतने सीधे नहीं थे कि मांगने से आजादी दे देते। इस आजादी के लिए कई लोग शहीद हो गए। “