हाथरस केस : योगी की पुलिस पर मोदी की मंत्री सख़्त, कहा- परिवार को सौंपना था बेटी का शव

Share on:

नई दिल्ली : हाथरस मामले पर सियासी बयान बाजियां लगातार तेज होती जा रही है. क्या पक्ष क्या विपक्ष हर कोई इस मामले पर अपने-अपने ढंग से बात रख रहा है. वहीं अब केंद्रीय केंद्रीय राज्य मंत्री निरंजन ज्योति ने एक बड़ा बयान दिया है. उनके इस बयान की काफी चर्चा हो रही है.

हाथरस केस पर बोलते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री निरंजन ज्योति ने कहा कि, “मैं इसे अच्छा नहीं मानती, लाश परिजनों को दी जानी चाहिए थी.” आपको जानकारी के लिए बता दें कि मंगलवार सुबह हाथरस में दुष्कर्म का शिकार हुई पीड़िता ने दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में दम तोड़ दिया था. इसके बाद पुलिस ने मृतका का शव परिजनों को न सौंपते हुए रात में ही अंतिम संस्कार कर दिया था. इस पर पुलिस ओर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की चहुं ओर निंदा हुई थी. वहीं अब भारतीय जनता पार्टी की नेता ने इस पर सवाल खड़े किए हैं.

दूसरी ओर आपको बता दें कि मोदी सरकार में मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि वे इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात करेंगे और उनसे मामले में 4 आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग करेंगे.