बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने किया पूर्व मुख्यमंत्री के बयान पर “कड़ा प्रहार”

Share on:

मध्यप्रदेश में अगले महीने होने जा रहे उपचुनाव के पहले राजनीति तेज़ हो गई है। सभी पार्टी के नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे है। बता दे की पिछले दिन दमोह के विधायक राहुल लोधी ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है। बाद में इस मामले में राजनीती तेज हो गयी थी। फिर कांग्रेस पार्टी के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी के नेताओं पर विधायक खरीदने का आरोप लगाया था। जिस पर अभी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

बीजेपी के अध्यक्ष ने करारा जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस की जमीन खत्म हो गयी है उसकी की यह बौखलाहट है। उन्होंने आगे कहा कि झूठ छल कपट के आधार पर मध्य प्रदेश में 15 माह सरकार चलाने वालों को अब मध्य प्रदेश की जनता ने उन्हें पहचान लिया है। उन्होंने आगे कहा कि कमलनाथ जी को अपनी नैया डूबती हुई नजर आ रही है तो इसके अलावा ओर कुछ वो बोल नही सकते है। अब मध्य प्रदेश का कांग्रेस नेतृत्व अपनी क्रेडिबिलिटी खो चुका है इसलिए अब उनके घर के लोग भारतीय जनता पार्टी में विश्वास जताकर आ रहे हैं।

कमलनाथ के बयान पर शर्मा ने कहा जिनकी क्रेडिबिलिटी नहीं है उनके आरोपों को जनता स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने कहा की ‘कमलनाथ जी 10 तारीख का इंतजार कीजिए और अपनी तैयारी रखिये मध्य प्रदेश से बाहर जाने की।’