BJP विधायक का बयान, भारत में जिनको डर लग रहा वो जाए अफगानिस्तान

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे की आवाज पूरी दुनिया में गूंज उठी है। इसके साथ ही अब भारत में इसको लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। बता दे कि, पहले सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने तालिबान का समर्थन करते हुए बयान दिया था, जिस पर विवादों का बखेड़ा खड़ा हो गया था। साथ ही अब केस भी दर्ज किया जा चुका है। जिसके बाद अब बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने ऐसा बयान दिया है, जिस पर विवाद होना तय है। बिहार से बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि, ‘अफगानिस्तान के हालात से भारत पर कोई असर नहीं पड़ेगा। लेकिन जिन लोगों को भारत में डर लग रहा है, वो अफगानिस्तान चले जाएं। वहां पेट्रोल-डीजल भी सस्ता है।’

जेडीयू नेता गुलाम रसूल बलियावी के सभी धर्मों के लोगों को भारत लाने के बयान पर जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘धर्म के नाम पर देश बंट गया, ये लोग फिर बांटेंगे। अगर भारत के लोग नहीं संभले तो भारत भी अफगानिस्तान और तालिबान बन जाएगा। लोग समझ नहीं रहे हैं और सिर्फ वोट के चश्मे से देख रहे हैं।’ उन्होंने अपील करते हुए कहा कि भारतीयों को अफगानिस्तान को देखने और उससे सीखना चाहिए।

वहीं आपको बता दें कि, इससे पहले यूपी से सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने तालिबान का समर्थन किया था। उन्होंने कहा था कि उन्होंने अपने देश को आजाद कराया है। उन्होंने कहा था, हिंदुस्तान में जब अंग्रेजों का शासन था और उन्हें हटाने के लिए हमने संघर्ष किया, ठीक उसी तरह तालिबान ने भी अपने देश को आजाद किया। तालिबान ने रूस, अमेरिका जैसे ताकतवर मुल्कों को अपने देश में ठहरने नहीं दिया। इसके बाद बुधवार को उनके खिलाफ IPC की धारा 153 A, 124 A और 295 A के तहत केस दर्ज किया गया है।