मध्यप्रदेश में BJP विधायक के बेटे की गुंडागर्दी, आदिवासी युवक को दिन दहाड़े मारी गोली

Share on:

सिंगरौली। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की आहत शुरू हो चुकी है। प्रदेश की शिवराज सरकार सभी को साधने के लिए कई बड़े ऐलान करती हुई नजर आ रही है। हालांकि अभी चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि बहुत जल्द तारीखों का ऐलान किया जा सकता है।

इन सबके बीच मध्य प्रदेश में लगातार बड़े नेताओं के दौरे भी चल रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तक सभी लोग मध्य प्रदेश के दौरे पर पहुंच रहे। राष्टपति द्रौपदी मुर्मू भी कल भोपाल के दौरे पर आई थी। प्रदेश की शिवराज सरकार सभी वर्ग को साधने का प्रयास कर रही है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से आदिवासियों पर अत्याचार के कई मामले सामने आ रहे हैं।

कुछ दिनों पहले ही मध्य प्रदेश के सीधी जिले से एक ऐसा मामला सामने आया था जिसने प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश की राजनीति को गरमा दिया था। मध्यप्रदेश में सीधी के आदिवासी पेशाब कांड के बाद आदिवासियों पर अत्याचार के कई मामले सामने आ चुके हैं। अब मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से भी हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।

सिंगरौली में भाजपा विधायक रामलल्लू वैश्य के बेटे की गुंडागर्दी देखने को मिल रही है। भाजपा विधायक रामलल्लू वैश्य के बेटे विवेकानंद वैश्य ने एक आदिवासी युवक को दिन दहाड़े गोली मार दी। घायल युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गनीमत यह रही कि गोली युवक के दाहिने हाथ में लगी। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। गोलीकांड के बाद आदिवासी युवक सूर्य प्रकाश खैरवार गंभीर रूप से घायल हो गया है। मोरवा थाने की पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गनीमत रही कि गोली वनकर्मी के पैर को छूते हुए निकल गई थी।