पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर BJP विधायक टी राजा गिरफ्तार, हैदराबाद में जारी प्रदर्शन

pallavi_sharma
Published on:

हैदराबाद में पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने वाले तेलंगाना से बीजेपी विधायक टी राजा को हैदराबाद सिटी टास्कफोर्स और शाहीनयथगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल तेलंगाना से बीजेपी विधायक टी राजा के द्वारा पैंबम्बर पर दिए विवादित बयान के बाद मामला गर्मा गया है. हैदराबाद में उनके इस बयान के खिलाफ कल शाम से ही प्रदर्शन जारी है.प्रदर्शन में आपत्तिजनक ‘सर तन से जुदा’ के नारे भी लगाए गए. टी राजा पर आरोप है कि स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के खिलाफ जारी अपने बयान में पैंबम्बर के खिलाफ विवादित टिप्पणी की है.

Also Read – Bollywood Boycott ट्रेंड पर ये क्या बोल गईं स्वरा भास्कर ? सुशांत की मौत को लेकर कही ये बात 

बता दे की राजा सिंह ने स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के शो होने से पहने ही कह दिया था कि अगर तेलंगाना सरकार और हैदराबाद पुलिस मुनव्वर फारूकी का शो होने की इजाजत देगी तो वो विवादित टिपप्णी करेंगे. राजा सिंह का यह आरोप है कि मुनव्वर फारूकी अपने शो में हिंदू देवी-देवताओं पर कथित विवदित टिप्पणी करते हैं. यही वजह है कि उन्होंने पैंबम्बर के खिलाफ विवादित बात कही है. राजा ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करके विवदित बात कही है. इसके लेकर बीती रात पूरे हैदराबाद शहर के अलग-अलग इलाकों में लोगों ने प्रदर्शन किए हैं.