भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने सांसद लालवानी को दिया पत्र, रतलाम अजमेर ट्रेन को इंदौर तक बढ़ने का किया आग्रह

Share on:

इंदौर 08 अगस्त,2020/भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर अध्यक्ष मंजूर एहमद ने बताया कि आज अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों ने रेलमंत्री से आग्रह करते हुए सांसद शंकर लालवानी से मुलाकात कर इंदौर अजमेर लिंक ट्रेन को यथावत चलाने और रतलाम अजमेर ट्रेन को इंदौर तक बढ़ाने के लिये पत्र दिया।

आपने बताया कि रेलवे की नई समय सारणी के मुताबिक इंदौर से अजमेर के मध्य चलने वाली लिंक एक्सप्रेस 59307 का संचालन बंद किया जा रहा है ! इस लिंक एक्सप्रेस के जरिए इंदौर जिले एवं उसके आसपास से लाखों जायरीन (श्रद्धालु) विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह अजमेर एवं पुष्कर मंदिर जियारात (दर्शन) करने हेतु जाते है। ऐसे में अगर यह ट्रेन बंद हो जाती है’ तो लाखों श्रद्धालुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचेगी। आज माननीय सांसद महोदय से इंदौर अजमेर लिंक ट्रेन को यथावत रखने एवं रतलाम अजमेर ट्रेन को इंदौर तक बढ़ाने हेतु केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल के नाम से एक पत्र दिया।

इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर अध्यक्ष मंजूर अहमद वक्फ़ कर्बला इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष फारुख राइन, भाजपा नेता नासिर खान गब्बू मामू, महामंत्री मुनव्वर अली शाह, जिला वक्फ़ कमेटी के अध्यक्ष शकील राज, उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा कलीम खान, अनीश खान, नगर मंत्री इससू पठान, वकील पठान, अशरफ नूरानी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।