बिहार के बाद अब बीजेपी का ध्यान बंगाल की तरफ, आज होगी अहम बैठक

Share on:

बीजेपी ने बिहार विधानसभा में अपना झंडा लहरा दिया है। अब पार्टी की बंगाल में फतेह करने की पूरी तैयारी चल रही है। अगले साल बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी अभी से पूरी जोर-शोर से तैयारी में जुट गई है। बंगाल चुनाव की पूरी ज़िम्मेदारी बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने अपने ऊपर ले ली है। मंगलवार को कोलकाता में बंगाल चुनाव को लेकर के बहुत ही महत्वपूर्ण बैठक आज होने वाली है।

इस बैठक में बीजेपी के तमाम नेता शामिल होंगे। पार्टी के केंद्रीय नेता और पार्टी महासचिव बीएल संतोष, पार्टी महासचिव और केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय, बंगाल के सह प्रभारी अरविंद मेनन और अमित मालवीय इस बैठक में आगे की रणनीति तय करेंगे।

पार्टी ने संगठन में किए फेरबदल
बंगाल चुनाव के पहले बीजेपी पार्टी ने बड़े फेरबदल किये है जिस में पश्चिम बंगाल के महासचिव के पद पर अमिताभ चक्रवर्ती को को संगठन का दायित्व सौंपा गया है। बीजेपी ने इस बार आईटी सेल के राष्ट्रीय प्रमुख अमित मालवीय को पार्टी का केंद्रीय सह प्रभारी बनाया है।

हमलावर हुई BJP, सोशल मीडिया पर भी होगा जोर
बीजेपी ने सोशल मीडिया में विपक्ष पार्टी के खिलाफ हमला करना शुरू कर दिया है। पार्टी ने भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण की नीति, व्यवस्था की स्थिति, परिवारवाद, उद्योग और निवेश का अभाव जैसे मुद्दे पर ममता बनर्जी को घेरा है। और इसके साथ बीजेपी ने ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी पर भी हमला बोला है।