MP की बाकी 5 सीटों पर कल कर सकती है भाजपा नामों का ऐलान, ये नाम भी है चर्चाओं में!

Deepak Meena
Published on:

BJP Candidate Second List : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की है, जिसमे 195 उम्मीदवारों के नाम है। वहीं मध्यप्रदेश के भी इस लिस्ट में 24 नाम सामने आ चुके हैं, लेकिन अभी भी 5 लोकसभा सीट बची है। इस बीच खबर आ रही है कि, सोमवार को भाजपा दूसरी लिस्ट में बचे नामों का ऐलान कर सकती है।

बता दें कि, सोमवार को दिल्ली में भाजपा केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक होनी है। माना जा रहा है कि, बैठक के बाद प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया जा सकता है। ऐसे में सभी की नजरे मध्यप्रदेश की बाकी बची पांच सीटों पर टिकी हुई है। सूत्रों की माने तो एक बार फिर भाजपा सभी को चौंका सकती है।

मध्यप्रदेश में फिलहाल इंदौर, धार, उज्जैन, बालाघाट और छिंदवाड़ा सीट बची है। बताया जा रहा है कि, इन सीटों पर एक से ज्यादा उम्मीदवारों के नाम पार्टी आलाकमान के पास पहुंचे हैं जिनमें से एक नाम फाइनल किया जाएगा।

ये नाम भी है चर्चाओं में

इंदौर – कैलाश विजयवर्गीय, पुष्य मित्र भार्गव और शंकर लालवानी के साथ ही प्रदेश भाजपा प्रवक्ता डॉ. दिव्या गुप्ता,माला ठाकुर व डॉ. आयुषी देशमुख का नाम भी चर्चा में है।

छिंदवाड़ा – नत्थन शाह कवरेती और डा. गगन कोल्हे के नाम पैनल में भेजे गए हैं।

धार – पूर्व सांसद सावित्री ठाकुर व रंजना बघेल का नाम जोरों पर है। इनके अलावा शिवराम कनौज, जयदीप पटेल और मुकाम सिंह का नाम भी चर्चा में है।

उज्जैन – वर्तमान सांसद अनिल फिरोजिया और चिंतामणि मालवीय के साथ ही पूर्व महापौर मीना जोनवाल, जितेंद्र थावरचंद गेहलोत व राजकुमार सत्यनारायण जटिया के नाम चर्चाओं में हैं।

बालाघाट- डॉ. ढाल सिंह बिसेन, गौरीशंकर बिसेन, वैभव पवार के नाम पैनल में शामिल हैं।