हरदा : बीजेपी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष और पार्षद का बेटा अपनी दबंगई का मामला सामने आया है। उसने दिनदहाड़े एक युवक को कट्टे से गोली मार दी। हालांकि, गोली लगने से पहले ही कट्टा मिस हो गया, जिससे गोली पार्षद के बेटे के पैर में लग गई।
यह घटना हरदा जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि पार्षद का बेटा सुमित अग्रवाल, तवा कॉलोनी में रहने वाले दो युवकों के साथ मारपीट कर रहा था। इसी दौरान उसने एक युवक, अभिषेक गुर्जर, को कनपटी पर गोली मार दी।
मिस फायर और फिर खुद को गोली
गोली लगने से पहले ही कट्टा मिस हो गया, जिसके बाद सुमित ने दोबारा गोली चलाने की कोशिश की। लेकिन इस बार गोली उसके पैर में लग गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी सुमित अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया। घायल युवक अभिषेक गुर्जर और सुमित को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
इस मामले में पुलिस ने आरोपी सुमित के खिलाफ धारा 307 (हत्या का प्रयास), 452 (मारपीट), 294 (गाली-गलौज) और 506 (धमकी) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
प्रेम प्रसंग का है मामला
पुलिस का कहना है कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। आरोपी सुमित, पीड़ित अभिषेक की प्रेमिका को पसंद करता था। इसी रंजिश में उसने वारदात को अंजाम दिया।
आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग
इस घटना के बाद इलाके के लोगों में काफी रोष है। लोगों ने आरोपी सुमित पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।