बीजेपी नेता ने खुदको बताया, ‘वैसे तो मैं Sakt Launda हूं…’ जमकर हो रहे वायरल

anukrati_gattani
Published on:

नागालैंड के बीजेपी के अध्यक्ष अक्सर अपनी पोस्ट से लोगो को हंसाते रहते है। दरअसल, वो कुछ ऐसे ट्वीटर ऐसे कुछ भी ट्वीट कर देते है जिनसे लोग उन्हें वायरल करने पर मजबूर हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ हाल ही में वापिस से बीजेपी अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री तेमजेन इम्ना अलोंग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। जिससे आम जनता उनकी चुटकी लेते नजर आ रही है।

वैसे तो मैं Sakt Launda हूं, पर यहां मैं पिघल गया

मंत्री तेमजेन ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ऐसा मजेदार पोस्ट शेयर किया जिससे आपको भी हंसी आ जाएगी। दरअसल, उस पोस्ट में बीजेपी अध्यक्ष ने एक फोटो के साथ कैप्शन लिखा है कि जिंदगी में हर दम हंसना ज़रूरी है। वैसे तो मैं बड़ा सख्त लौंडा हूं, पर यहां मैं पिघल गया। इस कैप्शन के साथ फोटो में नेता 4-5 लड़कियों के बीच अकेले खड़े दिख रहे हैं। इस फोटो में बीच तेमजेन खड़े वही आस पास लड़कियों से घिरे हुए है, सभी के चेहरे पर खुशी झलक रही है। ट्विटर पर लोग इस ट्वीट को वायरल करते नजर आ रहे है और बीजेपी नेता के इस खुशनुमा अंदाज को बहुत पसंद कर रहे हैं।

पर्सनल लाइफ पर भी बना देते मजाक 

वहीं, आपको बता दें कि नागालैंड बीजेपी अध्यक्ष हमेशा अपनी इन चुलबुली हरकतों की वजह से सुर्खियां बटोरते रहते है। संसद में भी उनका मज़ाकिया अंदाज किसी न किसी बात से दिख ही जाता है। उनकी रियल लाइफ में भी उनकी खुशी साफ झलकती है। वे अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ, मोटापे और ज्यादा खाने को लेकर भी मजाक बना देते हैं।