चुनाव प्रचार से लौट रहे भाजपा नेता की कार ट्राली से टकराई, मौके पर मौत

Share on:

Vidisha : 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है ऐसे में हर तरफ चुनावी चर्चाएं चल रही है और प्रत्याशी से जुड़े लोग जमकर प्रचार प्रसार करते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन इस बीच गंजबासोदा से एक मामला सामने आया है, जिसमें एक भाजपा नेता की प्रचार प्रसार के दौरान रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि हादसा इतना ज्यादा भयानक था कि कार पूरी तरह से टूट गई है। दरअसल, इस हादसे में भाजपा प्रत्याशी के बहनोई एवं पूर्व जनपद सदस्य की कार बुधवार रात सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। जिसमें भाजपा नेता देवेंद्र रघुवंशी की मौत हो गई।  टक्कर इतनी ज्यादा भयानक ठीक है ट्रैक्टर भी पलट गया और कार में सवार अन्य लोगों को चोट आई है।

बता दें कि, मृतक देवेंद्र रघुवंशी पूर्व मंडी अध्यक्ष नरेंद्र सिंह के छोटे भाई थे। यह हादसा उस वक्त हुआ जब नेता बुधवार रात करीब 12 बजे ग्यारसपुर क्षेत्र से चुनाव प्रचार कर कार द्वारा गंजबासौदा लौट रहे थे। ग्राम डाबर ककरावदा के बीच अनाज से भरी ट्रैक्टर ट्राली से उनकी कार टकरा गई। इस हादसे में देवेंद्र रघुवंशी की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर मंडी के लिए जा रहा था जिसमें सोयाबीन भरी हुई थी, लेकिन ट्रैक्टर वाले रास्ते में फ्रेश होने के लिए चले गए ऐसे में ट्राली में कुछ रेडियम वगैरा भी नहीं लगा हुआ था। ताकि दूर से लाइट में वहां दिख सके ऐसा में तेज रफ्तार से आई कार ट्राली में जा घुसी यह हादसा इतना ज्यादा भयानक था कि इस हादसे में देवेंद्र रघुवंशी की मौत हो गई।