किसान आंदोलन के जवाब में राज्य द्वारा किसान सम्मलेन चलाया जा रहा है जिसमें किसानों को नए कृषि बिल की मह्त्वपूर्णता और उसे होने वाले मुनाफे के बारे में किसानो को समझा रही है। इसकी कड़ी में बुधवार को मध्यप्रदेश के इंदौर में किसान सम्मेलन आयोजित हुआ। इस आयोजन में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय समेत अन्य बड़े नेता शामिल हुए।
इस मोके पर कैलाश किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया है। इन आंदोलन में उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार गिराने में अगर किसी की महत्वपूर्ण भूमिका थी तो वो नरेंद्र मोदी की थी।
क्या कहा विजयवर्गीय ने ?
कैलाश विजयवर्गीय ने इस आयोजन में किसान को सम्बोदित करते हुए कहा कि ‘जब तक कमलनाथ जी की सरकार थी, एक दिन चैन से सोने नहीं दिया. अगर भाजपा का कोई कार्यकर्ता था कमलनाथ जी को सपने में भी जो दिखाई देता था वो नरोत्तम मिश्रा जी थे। तालियां बजाकर नरोत्तम मिश्रा जी का स्वागत करें। ये पर्दे के पीछे की बात कर रहा हूं आप किसी को बताना मत, मैंने आज तक किसी को नहीं बताई, पहली बार इस मंच पर बता रहा हूं कि कमलनाथ जी की सरकार गिराने में यदि महत्वपूर्ण भूमिका किसी की थी तो नरेंद्र मोदी जी की थी धर्मेंद्र प्रधान जी की नहीं थी। पर किसी को बताना मत ये बात, आज तक मैने किसी को नहीं बताई।’
कांग्रेस की प्रतिक्रिया
कांग्रेस इस बयान पर जम से मोदी के संग संग बीजेपी सरकार में हमला बोला है। कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि ‘भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने किसान सम्मेलन के मंच से कांग्रेस के उन तमाम आरोपों की पुष्टि कर दी है कि प्रदेश की लोकप्रिय, जनादेश वाली कमलनाथ सरकार को बीच समय में नरेंद्र मोदी जी के इशारे पर गिराया गया है। ‘