सिंधिया ने कहा- हां मैं कुत्ता हूं, क्योंकि मेरी मालिक…’

Share on:

भोपाल : मध्‍य प्रदेश में उपचुनाव के दौरान नेताओं के बीच ज़ुबानी जंग लगातार जारी है. मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए अब महज एक दिन का प्रचार शेष रह गया है. वहीं इससे ठीक पहले आज भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद अशोकनगर भाजपा प्रत्याशी के लिए प्रचार करने पहुंचें. इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख़्यमंत्री कमलनाथ पर जमकर भड़ास निकालीं.

अशोकनगर में सभा के दौरान सिंधिया ने कमलनाथ पर खुद को कुत्ता कहने का आरोप लगाया. जनसभा को संबोधित करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, ‘हां, मैं कुत्ता हैं, जो हमेशा अपने मालिकों के लिए वफादार रहता है. कमलनाथ जी यहां आते हैं…..अशोक नगर में आए हैं….इस पर जनता जवाब देती है नहीं आए हैं. भाजपा सांसद आगे कहते हैं कि और वो कहते हैं कि मैं कुत्ता हूं. कमलनाथ जी सुन लीजिए. मैं कुत्ता हूं. क्योंकि मेरी मालिक मेरी जनता है. मैं कुत्ता हूं, क्योंकि कुत्ता अपने मालिक की रक्षा करता है.”

सिंधिया यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे अपने तेवर दिखाते हुए कहा कि, ”कमलनाथ जी मैं कुत्ता हूं, क्योंकि अगर कोई भी व्यक्ति मेरे मालिक को ऊंगली दिखाए और मालिक के साथ भ्रष्टाचार और विनाशकारी नीति दिखाए तो कुत्ता काटेगा उसे. मुझे गर्व है कि मैं अपनी जनता का कुत्ता हूं.”

3 नवंबर को मतदान, 10 को परिणाम…

प्रदेश में कुल 28 सीटों के लिए मतदान 3 नवंबर को किया जाएगा. वहीं प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सत्ता बरकरार रहती है या कांग्रेस पुनः सत्ता पाने में कामयाब होती है इसका फ़ैसला 10 नवंबर को होगा.

https://twitter.com/ANI/status/1322511976422014976?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1322511976422014976%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Findia%2Fmadhya-pradesh%2Fstory%2Fbjp-leader-jyotiraditya-scindia-attacks-kamal-nath-and-said-that-i-am-a-dog-of-the-people-1154742-2020-10-31