ममता दीदी की चोट पर बीजेपी नेता घोष के बिगड़े बोल, कही ये शर्मनाक बात

Share on:

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को शुरू होने में बस कुछ दिन शेष बचे है, और ऐसे में बंगाल में टीएमसी और बीजेपी के बीच छिड़ी सियासी जंग नए रुख ले रही है। अभी हालही में अपने चुनावी क्षेत्र में प्रचार के दौरान उनके पैर चोट आई थी जिस कारण वो अपना प्रचार अब व्हील चेयर पर करती नजर आ रही है। और इसी बीच बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने ममता बनर्जी की चोट को लेकर बड़ा ही शर्मशार कर देने वाला बयान दिया है।

बंगाल में चल रही चुनावी जंग में बीजेपी नेता दिलीप घोष ने ममता बनर्जी के पैर में लगी चोट पर अपने बयान में वो बात कही है जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे, उन्होंने कहा कि-“ममता को साड़ी की जगह बरमूडा पहनना चाहिए, ताकि उनका पैर ठीक से दिखे।”

इतना ही नहीं ममता बनर्जी की चोट के लिए दिया ऐसे बयान काफी असम्मानजनक है, जिसे सुनकर लग रहा है कि उनकी जुबान अपनी कंट्रोल में न होकर आउट ऑफ़ कंट्रोल हो गयी है, आगे उन्होंने कहां कि “ममता का पैर प्लास्टर तो कट गया है, क्रेप बैंडेज बांधा जा चुका है और पांव उठा-उठाकर सबको दिखा रही हैं, उन्होंने साड़ी पहनी हुई हैं, एक पांव खुला और एक ढका हुआ, ऐसी साड़ी पहने किसी को नहीं देखा? जब पांव खुला ही रखना है तो साड़ी क्यों बरमूडा पहन सकती हैं।”

बीजेपी नेता के इस बयान से हो न हो जंग तो छिड़ना तय थी इसके जवाब में टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा ने तुरंत दिलीप घोष का पलटवार करते हुए ट्वीट किया, और उन्हें करारा जवाब दिया है।

https://twitter.com/MahuaMoitra/status/1374624624734924801?s=20