MP News : अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए पूरे देश में अभी से ही तैयारी शुरू हो चुकी है। बता दें कि, 22 जनवरी को एक बार फिर देश में दीपावली मनाई जाएगी। हर घर दीपक जलाया जाएगा इतना ही नहीं मंदिरों में भी विशेष पूजा अर्चना की जाएगी इसको लेकर भी मंदिरों की साफ-सफाई की जा रही है।
इसी के चलते मध्य प्रदेश के मंदिरों में भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया और सुबह से ही मंदिर में पहुंचकर साफ सफाई की गई इस दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम मोहन यादव भी उज्जैन के श्री राम जनार्दन मंदिर के स्वच्छता अभियान में शामिल हुए।
बता दें कि, प्रधानमंत्री ने 14 जनवरी मकर संक्रांति को मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाने का आह्वान किया है। इसके अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा पन्ना के श्री बलदेवजी मंदिर, संगठन महामंत्री अजय जामवाल भोपाल के स्मार्ट सिटी रोड स्थित राम मंदिर, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा इंदौर के अन्नपूर्णा मंदिर, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर के श्री श्रीविद्याधाम मंदिर, प्रहलाद पटेल विदिशा के खाटू श्याम मंदिर, राकेश सिंह जबलपुर के गढ़ाताल मंदिर के स्वच्छता अभियान में शामिल होकर मंदिर की सफाई करेंगे।
वहीं, मंत्री विश्वास सारंग नरेला स्थिति खेड़ापति हनुमान मंदिर और हुजूर विधाय रामेश्वर शर्मा चार इमली स्थित हनुमान मंदिर में स्वच्छता अभियान में शामिल हुए। शनिवार को भी मंदिरों में साफ सफाई भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा की गई थी। प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले प्रधानमंत्री ने स्वच्छता अभियान को लेकर अपील की है और विशेष करके मंदिरों की साफ सफाई को लेकर।