कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा ने 4 फ़रवरी को प्रधानमंत्री मोदी पर बेरोज़गारी को लेकर हमला किया है। उन्होंने कहा की जैसे ही चुनाव नज़दीक आने लगते हैं, तब वे रोज़गार की गारंटी देने लगते हैं। मगर सच यह है की भाजपा सरकार रोज़गार की नहीं बेरोज़गारी की गारंटी है। प्रियंका ने यह भी कहा की आंकड़े बताते हैं की देश में आज भी 30 लाख सरकारी पद ख़ाली है।
श्रीमती वाड्रा का दावा है की पिछले 10 वर्षों में भाजपा ने सरकारी पदों को भरने का केवल दिखावा ही किया है। जिसके परिणाम स्वरुप आज भी हमारे देश के करोड़ों युवा रोज़गार के इंतज़ार में ही हैं। काफ़ी समय पहले प्रियंका ने संसद में कहा था की पिछले 8 साल में 22 करोड़ युवाओं ने नौकरी के लिए आवेदन दिया था मगर उसमे से नौकरी केवल 7 करोड़ युवाओं को ही मिली।
अपने बयान में प्रियंका ने भाजपा पर तंज कस्ते हुए कहा की असल में इनकी सरकार रोज़गार की नहीं बेरोज़गारी की गारंटी है। आगे उन्होंने कहा की लगभग 21. 93 करोड़ नौकरी के योग्य युवा बेरोज़गार ही रह गए। उन्होंने कहा की भाजपा ने सालाना 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, मगर न तो इनकी सरकार नौकरियां दे पायी और न ही रोज़गार बना पायी। प्रधानमंत्री जी गारंटी नहीं दिखावा करते हैं।