Bjp First List : पवन सिंह के बाद UP के इस प्रत्याशी ने चुनाव लड़ने से किया इनकार, अश्लील वीडियो हुआ था वायरल

Share on:

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी द्वारा जारी की गई पहली सूची मे 195 नामों की घोषणा की गई थी. वही पश्चिम बंगाल के आसनसोल से प्रत्याशी पवन सिंह ने 24 घंटे के भीतर ही चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. अब उसके बाद यूपी के बाराबंकी से भाजपा प्रत्याशी और सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने भी चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है.

बता दें उपेंद्र सिंह रावत का सोशल मीडिया पर एक आपत्तिनजक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वह एक विदेशी महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में दिख रहे हैं. अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सांसद के प्रतिनिधि दिनेश चंद्र रावत ने पुलिस में इसकी शिकायत की. शिकायत में वायरल वीडियो को फेक और एडिटेड बताया गया है. साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की गई है.

चुनाव से इनकार करने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपेंद्र सिंह रावत ने लिखा- मेरा एक एडिटेड वीडियो वायरल किया जा रहा है जो एआई तकनीक द्वारा जेनरेटेड है. इसकी मैंने एफआईआर दर्ज करा दी है. इसके संदर्भ में मैंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से निवेदन किया है कि इसकी जाांच करवायी जाए. जब तक मैं निर्दाेष साबित नहीं होता, सार्वजनिक जीवन में कोई चुनाव नहीं लड़ूंगा.