भाजपा को लगे बड़े झटके, कई बड़े नेता हुए कांग्रेस में शामिल, जानिए किन नेताओं ने छोड़ी भाजपा ?

RishabhNamdev
Published on:

भोपाल। मध्य प्रदेश में आगामी चुनाव से पहले उथल-पुथल मची हुई है विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होना है। लेकिन इससे पहले प्रदेश की राजनीती में दल बदल का दौर जारी है। जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश में आज बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। दरअसल भाजपा के कई बड़े नेताओं ने आज कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ज्वाइन कर ली है। जानकारी के अनुसार आज प्रदेश कार्यालय में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सभी को पार्टी की जसदस्यता दिलाई।

इस दौरान कई बड़े नेताओ ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिसमे शामिल है

1:- वीरेंद्र रघुवंशी भाजपा विधायक कोलारस शिवपुरी ।
2:- छेदीलाल पांडे शिवम पांडे कटनी ।
3:- अरविंद धाकड़ शिवपुरी ।
4:- भंवर सिंह शेखावत पूर्व विधायक भाजपा जिला धार।
5:- चंद्रभूषण सिंह बुंदेला उर्फ गुड्डू राजा जिला सागर, दो बार झांसी से सांसद रहे सुजान सिंह बुंदेला के पुत्र ।
6:- सुश्री अंशु रघुवंशी गुना ।
7:- डॉ केशव यादव भिंड ।
8:- डॉ आशीष अग्रवाल गोलू, भोपाल भाजपा के पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता के भांजे ।
9:- महेंद्र प्रताप सिंह नर्मदापुरम ।

भंवर सिंह शेखावत का चुनाव के पहले पार्टी बदलकर कांग्रेस में शामिल होना एक बड़ा कदम है। उन्होंने अपने संगठन के विचारधारा और संगठन में बदलाव की बजाय एक नई पार्टी का साथ चुना है। इससे व्यक्तिगत और राजनीतिक चुनौतियों का सामना करना हो सकता है, क्योंकि यह उनके पूर्व संगठन और परिवार के सदस्यों के साथ भी एक नए संबंध का आरंभ हो सकता है।

इससे साथ ही, यह भी दिखता है कि राजनीतिक दलों के भीतर कदम बदलने और पार्टी बदलने की प्रक्रिया आम हो रही है, और यह कैसे संगठनों के अंदरीय तनाव और विचारधारा की मान्यता के साथ हो रहा है।

इस स्थिति में, भंवर सिंह शेखावत और उनके बेटे संदीप शेखावत के बीच के विचारधारा और राजनीतिक मामलों को सुलझाने के लिए पार्टियों और परिवार के सदस्यों के बीच विचार करने की आवश्यकता होगी।