सीधी कांड से आहत भाजपा ज़िला महामंत्री विवेक कोल ने पार्टी से दिया इस्तीफ़ा

bhawna_ghamasan
Published on:

आदिवासियों पर हो रहे अत्याचारों से आहात होने पर इस्तीफा देने वावत, जिला महामंत्री ने लिखी प्रदेश अध्यक्ष को एप्लीकेशन, लिखा – मैं विवेक को वर्तमान समय में भारतीय जनता पार्टी का जिला महामंत्री हूँ, मैं जब से पार्टी में शामिल हुआ तब से मैंने पार्टी के लिए पूर्ण निष्ठा से कार्य किया है, परन्तु कुछ वर्षों से में लगातार सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला के कृत्यों से आहत होता रहा हूँ क्योंकि उन्होंने हर तरफ अपने सत्ता का दुरुपयोग करते हुए आतंक मचा रखा है, हड़बड़ी एवं डोल के पास छिरहट के आदिवासियों की जमीन पर अवैध कब्जा कर आदिवासी भाइयों पर अत्याचार किया, सीधी के व्यापारी सुनील भुर्तिया का अपहरण कर जानलेवा हमला करवाया और बाद में उसी सहआरोपी अम्बुज सिंह को मंडल अध्यक्ष बनवाया।

साथ ही सीधी के कलाकारों और पत्रकारों को नंगा करके थाने में पिटवाना तो चल ही रहा था कि अब इनके प्रतिनिधि ने आदिवासी कोल समाज के एक भाई के चेहरे में पेशाब कर दिया जिस कारण से मैं पिछले 3 दिनों से बहुत व्यथिय हूँ जिस कारण से सो नही पा रहा हूँ, मेरी बैचेनी बढ़ती ही जा रही है। क्योंकि पुराने किसी भी मामले में आज तक प्रशासन ने एक भी कार्यवाही नहीं की है, न ही इनके गुंडों के खिलाफ आज तक पुलिस ने कोई कार्यवाही की है।

हमारे आदिवासी समाज के भाइयों कि बैठक में ये निर्णय लिया गया कि भारतीय जनता पार्टी या तो अपराधियों को संरक्षण देने वालो को अपने पास रखे या हम आदिवासियों को सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल भाजपा में जब तक रहेंगे तब तक मेरा यहां दम घुटता रहेगा, इसीलिए मैं आदिवासी भाइयों की लड़ाई बिना किसी दबाब के खुलकर लड़ना चाहता हूँ और पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूँ।अब संगठन निर्णय ले कि क्या वो आदिवासियों के साथ है या फिर आदिवासियों, व्यापारी पत्रकारों, कलाकारों के ऊपर अत्याचार करने वाले सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला के साथ।