BJP ने मनाई स्व. कुशाभाऊ ठाकरे की पुण्यतिथि

Share on:

सारंगपुर भारतीय जनता पार्टी (BJP) मंडल सारंगपुर द्वारा भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, संगठन शिल्पी श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी की पुण्यतिथि भाजपा कार्यालय में मनाई गई। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष पनकज पालीवाल ने बताया कि भाजपा (BJP) के द्वारा स्व.कुशाभाऊ जी ठाकरे की जयंती शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है।मध्यप्रदेश स्व.कुशाभाऊ ठाकरे की कार्यस्थली रही है उन्होंने कार्यकर्ताओ को गढ़ा है।

ALSO READ: टीबीओ टेक ने आईपीओ के लिए डीआरएचपी किया फाइल

उनसे इंदिरा गांधी को भी डर रहता था कि कहि यह महानुभावसंसद में नही पहुच जाए। वे कार्यक्रताओं के घर सायकल से पहुचते थे।उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में कार्य किया और हमेशा हँसमुख चेहरे से ही कार्य किया है। हमारे अनेक वरिष्ठ नेताओं ने उनके जीवन पर किताबे लिखी जो कि हम सभी को पढ़ना चाहिए।आज सभी कार्यकर्ताओं को उनके पदचिन्हों पर चलना चाहिए और उनके जीवन से शिक्षा लेना चाहिए।।कार्यक्रम को मंडल उपाध्यक्ष शिवचरण पुष्पद,किसान मोर्चा अध्यक्ष दिनेश सिसोदिया ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश मेवाड़ा,घीसुलाल जी पटेल,गोकुल दंडवानी,बहन कमला बाई जाटव,मंडल महामंत्री बाबू अहिरवार,दिनेश शर्मा,संतीश राठौर,ओम पुष्पद,मंडल मीडिया प्रभारी अमित सक्सेना,गोपाल पाल,लक्ष्मीनाररायन जी सरपंच,चांदमल दंडवानी,कुलदीप राठौर ,बाबूलाल पुष्पद,सत्यनारायण पुष्पद तारागंज,उपाध्यक्ष दिनेश पाल,आकाश सुर्यवंशी,मोहित हाड़ा,विनोद लववंशी,राकेश पुष्पद,गोलू वाल्मीकि,अमित गिरजे,मांगीलाल टेलर,महेश पुष्पद तलेनी,अंकित अवस्थी,इंदर सिंह लववंशी,मनोहर लववंशी,सूरज सिंह लववंशी,लाड़सिंह लववंशी,घनश्याम पाल एवं अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री रमेश जी लववंशी ने किया एवं आभार महामंत्री बाबू अहिरवार ने माना।