इन्दौर। विधानसभा क्रमांक 4 के वार्ड नंबर 69 से भाजपा प्रत्याशी मीता रामबाबू राठौर का मालगंज चौराहा स्थित प्रिंस स्कवेयर (बालाजी) हनुमान मंदिर के पास चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ। कार्यालय के उद्घाटन समारोह में राठौर समाज के साथ अन्य कई समाजों ने बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। चुनाव कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर मीता रामबाबू राठौर ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि वार्ड 69 को आदर्श वार्ड बनाया जाएगा साथ ही यहां नेताओं से ज्यादा आम आदमी की हर संभव मदद की जाएगी। क्षेत्र के मतदाताओं को साथ में वार्ड की हर समस्या को जल्द से जल्द हल की जाएगी। मालगंज चौराहा स्थित प्रिंस स्कवेयर में प्रारंभ हुए चुनाव कार्यालय में सभी वर्ग एवं प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने बढ़-चढ़कर उद्घाटन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
मालगंज स्थित प्रिंस स्कवेयर हनुमान मंदिर पर प्रारंभ हुए मीता रामबाबू राठौर वार्ड क्रमांक 69 के चुनाव कार्यालय का दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ करते मुख्य अतिथि व क्षेत्र के रहवासीगण।
वार्ड क्रमांक 69 की भाजपा प्रत्याशी मीता राठौर मंडल अध्यक्ष रामबाबू राठौर की धर्म पत्नी है। मंडल अध्यक्ष रहते हुए रामबाबू राठौर सालों से अपने क्षेत्रों में काफी सक्रिय हैं। वहीं भाजपा के विभिन्न पदों पर रहने के बाद अब भाजपा पार्षद बनकर समाज और आम जनता की सेवा के लिए कटिबद्ध हैं। कल कार्यालय के उद्घाटन में वार्ड 69 के विभिन्न बस्ती, क्षेत्र, कालोनी के साथ अन्य जगह से आए लोगों ने मीता रामबाबू राठौर को जिताने का संकल्प लिया।
वार्ड क्रमांक 69 के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन में विधायक मालिनी गौड़, बाबूसिंह रघुवंशी, कैलाश शर्मा, घनश्याम शेर, एकलव्य गौड़, मंडल अध्यक्ष हेमेन्द्र झिनीवाल, अंशुल शर्मा, वार्ड संयोजक राजेंद्र वर्मा के साथ-साथ राठौर समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष रतनसिंह राठौर के साथ राठौर समाज सहित सैकड़ो की संख्या में व्यापारी वर्ग पहुंचा। ऐसा पहली बार हुआ है कि भाजपा के मंच पर किसी पार्षद प्रत्याशी को चौतरफा समर्थन देने के लिए सभी एक साथ मंच पर बैठे।
चुनाव कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर रामबाबू राठौर द्वारा कोरोना कॉल में गरीब व निर्धन परिवार को कच्चा राशन भी बांटा। ऐसा कोई भी शासकीय विभाग नही है जहाँ पर रामबाबू राठौर ने आम जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए लड़ाई ना लड़ी हो।
यहां होगा सघन जनसंपर्क-
वार्ड क्रमांक 69 भाजपा प्रत्याशी मीता रामबाबू राठौर का शनिवार 25 जून को प्रात: 8.30 बजे जनसंपर्क प्रारंभ होगा। जनसंपर्क के दौरान मीता रामबाबू राठौर 8.30 बजे आनंद पैलेस होटल, भक्त प्रहलाद नगर दोपहर 12 बजे चुनाव कार्यालय, दोपहर 1.30 बजे कैलामाता मंदिर, बियाबानी धार रोड़, दोपहर 2.30 बजे जंगमपुरा, दोपहर 3.30 बजे चोथमल कालोनी, दोपहर 4.30 बजे साउथ राज मोहल्ला की कालोनियों व बस्तियों में पहुंचकर मतदाताओं से वोट की अपील करेंगे। वहीं मीता रामबाबू राठौर के साथ उनके सैकड़ों समर्थक भी मौजूद रहेंगे।
राजेंद्र वर्मा (विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4, वार्ड क्रमांक 69)