BJP प्रत्याशी पवन सिंह ने आसनसोल से चुनाव लड़ने से किया इनकार, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी

ravigoswami
Updated on:

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने 195 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में एक बार फिर से मनोरंजन जगत के कई लोगों को मौका दिया गया है. पश्चिम बंगाल की बात करें तो बीजेपी ने आसलसोल से भोजपुरी स्टार पवन सिंह को प्रत्याशी बनाया गया था .लेकिन 24 घंटे के भीतर ही पवन सिंह ने चुनाव लडने से इनकार कर दिया है.

दरअसल पवन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स एक पोस्ट किया . यहां उन्होनें जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हूं. पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया, लेकिन किसी कारण वश में आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा. वहीं इस पोस्ट में उन्होनें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डी को टैग किया है.

जानकारी के अनुसार पवन सिंह के आसनसोल सीट से चुनाव ना लड़ने का कारण टीएमसी द्वारा उन्हे घेरे जाना बताया गया है . हलांकि उन्होनें इसको लेकर वजह नही बताया है.बता दंे टीएमसी ने पवन सिंह के जरिए बंगाली महिलाओं को लेकर गाए गए गानों को लेकर उन्हें निशाने पर लिया. टीएमसी नेताओं ने पवन सिंह के गानों के पोस्टर शेयर करते हुए कहा कि जिस व्यक्ति ने बंगाली गीत, संस्कृति और महिलाओं का अपमान किया है, उसे बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है.