जनता बीच पहुंचे भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा, क्षेत्र को दी कई सौगातें, दो सड़कों का किया भूमिपूजन

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : राऊ विधानसभा के कांग्रेस विधायक की निष्क्रियता के कारण क्षेत्र की जनता बहुत परेशान है, पूरे 5 साल होने जा रहे हैं, विधायक का जीतने के बाद कोई पता नहीं है, उनका विकास के प्रति जो रवैया रहा उससे क्षेत्र की जनता कई तरह की परेशानियों का सामना कर रही है, और खुले तौर पर मतदाताओं का कहना है कि जिस विधायक को हमने विजय दिलवाकर क्षेत्र के विकास के लिए भेजा, लेकिन उनके द्वारा विकास कार्यों पर ध्यान नहीं दिया गया।

जबकि भाजपा के द्वारा प्रत्याशी बनाए गए मधु वर्मा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में पहुंच रहे हैं, शहरी क्षेत्र की कालोनियों में पहुंच रहे हैं, और जनता की जो भी समस्या मिलती है तो उसका हाथों हाथ निराकरण भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में कल ग्रामीण क्षेत्र की दो सड़कों का भूमि पूजन किया जा रहा है। राऊ रंगवासा होते हुए सिन्दोड़ा से नावदा तक की 6 किलोमीटर सड़क निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ होने जा रहा है, इसका कल भूमि पूजन होना है। इस सड़क की लागत लगभग 9 करोड रुपए होगी।

वहीं दूसरी सड़क पीपल्दा से नयापुरा व घुड़िया तक की 5 किलोमीटर सड़क निर्माण का भूमि पूजन भी कल ही होगा, जिसकी लागत लगभग 5 करोड रुपए होगी। भूमि पूजन के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा, चुनाव संचालक रवि रावलिया सहित क्षेत्र के रहवासी उपस्थित रहेंगे।