BJP : सोनाली मर्डर केस में एक और बड़ा खुलासा, मौत के पीछे ये वजह बता रही है पुलिस

Share on:

भारतीय जनता पार्टी नेता सोनाली फोगाट केस में गोवा पुलिस लगातार एक बाद एक खुलासे कर रही हैं। फोगाट का पीए सुधिर सांगवाल को मृतका के लॉकर का पासवर्ड पता होने के बाद भी गलत बता दिया था। गलत नंबर होने के कारण परिवार की मौजूदगी में लॉकर को सील कर दिया हैं। इधर, सोनाली के फॉर्महाउस पर ताबड़तोड़ छानबीन करने पर पुलिस को तीन डायरियां हाथ लगी हैं।

गोवा पुलिस ने वीडियो कॉल के माध्यम से जब आरोपी सांगवाल से सोनाली के लॉकर का पासवर्ड पूछा तो दो पासवर्ड बताए लेकिन दोनों गलत थे। इसमें एक पासवर्ड तीन डिजिट और दूसरा छह डिजिट का था। गलत पासवर्ड की वजह से लॉकर नही खुला तो परिवार की मौजूदगी में लॉकर सील कर दिया है। बीते 4 दिनोंं से सोनाली के फॉर्महाउस पर छानबीन करने पर गोवा पुलिस को फोगाट की तीन डायरियां हाथ लगी हैं। इसमें फोगाट के भाषण, पार्टी कार्यकर्ताओं के नंबर और कुछ खर्चो का लेन-देन हैं।

प्रॉपर्टी हड़पना चाहता था सुधिर

इससे पहले गोवा पुलिस ने खुलासा किया था कि सोनाली की करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी पर सुधीर की पैनी नजर थी। वो हर कीमत पर सोनाली का एक फार्महाउस 20 साल के लिए लीज पर लेना चाहता था। वह केवल 60 हजार रुपये हर साल देकर ये डील पक्की करना चाहता था।

Also Read : Pakistan : बाढ़ ने तोड़ी कमर, एक तिहाई हिस्सा जलमग्न, 1200 मौत, करोड़ों बेघर, पड़े खाने के लाले

फार्म हाउस है इतने करोड़ की किमत का

गोवा पुलिस के मुताबिक, सोनाली फोगाट का ये फार्महाउस 6.5 एकड़ में फैला हुआ है, जिसकी मॉर्केट वैल्यू 6 से 7 करोड़ के बीच है। अब इस मामलें में ये एक बड़ी डेवलमेंट के तौर पर देखा जा रहा है। असल में सोनाली फोगाट के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी थी, ऐसे में इस एंगल से भी जांच की जा रही है कि क्या पैसों के लिए या फिर सोनाली की प्रॉपर्टी पर कब्जे के लिए कही उनकी हत्या तो नहीं करवा दी गई।

सोनाली का परिवार कर रहा है ये मांग

गोवा पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट सोनाली फोगाट के परिवार के सदस्य आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर सकते हैं। परिवार के सदस्य इस मामले में सीबीआई जांच करवाने पर खड़े हुए हैं। उन्होंने कहा है कि अगर गोवा सरकार ने सीबीआई जांच के आदेश नहीं दिए तो परिवार न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगा।

पुलिस ने अबतक इतने आरोपियों को किया गिरफ्तार

सुधीर सांगवान पर सोनाली को ड्रग्स देने का आरोप है। गोवा पुलिस के हाथ जो सीसीटीवी फुटेज लगे हैं, उसमें साफ दिख रहा है कि, सोनाली को कोई नशीला पदार्थ दिया जा रहा है। एक और फुटेज सामने आया है जिसमें सोनाली को कही पर लेकर जाया जा रहा है, उस वडियो में टिक टॉक स्टार की हालत काफी खराब दिख रही है। दावा है कि ये मौत से ठीक पहले का उनका वीडियो है। जांच में सुधीर ने ये बात कबूल कर ली है कि सोनाली को ड्रग्स दिए गए थे। पुलिस ने इसी ड्रग्स थ्योरी पर आगे बढ़ते हुए सुधीर, उसके साथी सुखविंदर और ड्रग डीलर रामा को गिरफ्तार किया है, कर्ली क्लब का मालिक भी गिरफ्तार कर लिया गया है।