इंदौर जिले में ग्राम सरकार बनाने में भी भाजपा आगे

Share on:

ग्राम सरकार बनाने में भी इंदौर में भाजपा ने बढ़त हासिल कर ली है. इंदौर जिले में पंचायत चुनाव के परिणाम आ रहे हैं, उसमें भाजपा साफ बाजी मारती नज़र आ रही है और जिला अध्यक्ष का पद भी एक बार फिर उसकी झोली में जा रहा है. एससी महिला के लिए आरक्षित इस सीट पर शुरुआती रुझान के मुताबिक जिला पंचायत के 17 वार्डो में से 12 पर भाजपा को बढ़त है, जबकि 5 सीटों पर कांग्रेस आगे है.

Read More : महाराष्ट्र : कब थमेगा उद्धव ठाकरे पर आघातों का सिलसिला, विधायकों के बाद अब सांसद भी छोड़ रहे साथ

जिला पंचायत के 17 वार्डो में से इस बार वार्ड 10 और 12 एससी महिला के लिए आरक्षित हैं, जिसमें वार्ड 10 में श्यामू बाई परमार और वार्ड 12 में रीना मालवीय आगे है, श्यामू बाई और रीना में से ही एक को जिला पंचायत अध्यक्ष चुना जाना है हालांकि अभी अधिकृत घोषणा होना बाकी है, पिछले चुनाव में यह सीट सामान्य महिला के लिए थी, जिसमें कविता पाटीदार अध्यक्ष चुनी गई थी जिन्हें बाद में भाजपा ने राज्यसभा सांसद बना दिया.

Read More : शिक्षक वर्ग के लिए सुनहरा मौका, कई रिक्त पदों पर होगी भर्ती, इस तरह मिलेगी नियुक्ति

इंदौर जिले में तो भाजपा का ही परचम लहराने की उम्मीद है, अन्य जिलों में अवश्य भाजपा को नुकसान उठाना पड़ सकता है. शहर सरकार के जो परिणाम 17 जुलाई को आने है, उसमे भी भाजपा बेहतर स्थिति में बताई जा रही है. इंदौर – ग्वालियर सहित 25 जिलों में भाजपा आगे और 11 जिलों में कांग्रेस को बढ़त है. 14 जिलों में मुकाबला कड़ा है. कुछ जिलों में उलटफेर होगा.