Rajasthan Election 2023 : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आज पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आप एक बार फिर प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा 57 प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी की गई है।
इसके अलावा बीजेपी ने राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की गई है जिसमें 41 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं जानकारी के लिए बताते हैं कि भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में मध्य प्रदेश जैसा प्रयोग किया है और 7 सांसद को मैदान में उतारा है।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा राजस्थान से सांसद राज्यवर्धन राठौड़ को झोटावाड़ा से टिकट मिला है. वहीं बाबा बालक नाथ जो कि तिजारा से सांसद हैं उन्हें भी राज्य के चुनावी मैदान में उतारा गया है. इसके अलावा सवाई माधोपुर से किरोड़ी लाल मीना, किशनगढ़ के सांसद भागीरथ चौधरी व सांचौर से सांसद देवजी पटेल को भी टिकट दिया है।
भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2023 हेतु निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की। pic.twitter.com/s1IDsjXQeo
— BJP (@BJP4India) October 9, 2023