गीत और कविताओं से मनाया गया शहर के युवा कवि जितेन्द्र शिवहरे जुगनू का जन्मदिन

Share on:

इंदौर। शहर के युवा कवि जितेन्द्र शिवहरे जुगनू इंदौर जुगनू का जन्म दिन ऑनलाइन गीत और कविताओं के माध्यम से 17 जुलाई को मनाया गया। अन्य कवियों ने अपने प्यारे कवि के जन्मदिन पर बधाईयाँ और शुभकामनाएं भी कविताओं के माध्यम से व्यक्त की। व्हाइटसप पर टंकित रचनाओं का वाचन स्वयं जितेन्द्र शिवहरे जुगनू ने किया। आपने विभिन्न कवि-श़ायरों के शब्द सुमन पर हर्ष व्यक्त करते हुये सभी का हृदय से आभार माना। सामाजिक कार्यक्रम अनुमति शुरू होते आपने कवि सम्मेलन तथा कवि सम्मान समारोह आयोजित करने की घोषणा की। शहर तथा प्रदेश के विभिन्न जिलों से कवियों ने जितेन्द्र शिवहरे के जन्मदिन पर ऑनलाइन कविताएं पढ़ी।

जय तिवारी (खंडवा), पुष्पा सोलंकी (इंदौर), बंसती पंवार (जोधपूर), निधि अमित महोदय (खंडवा), वर्षा गरिमा (मुंबई) मुकेश कबीर (भोपाल), आचार्य दिनेश भोपाली (भोपाल), राहुल बजरंगी (इंदौर), अमन राठौर मन (बैतूल), यश शुक्ला (इंदौर), धीरेन्द्र जोशी (महू), दीपक कटकानी (झाबूआ), पुष्पेन्द्र पुष्प (पीथमपुर), डाॅ. महिमा दुबे (खरगोन), बीना सिंह (भिलाई), प्राजक्ता डाॅन गोधा प्रतिभा (दुर्ग), सुषमा व्यास ‘राजनिधी’ (इंदौर), अलका जैन (इंदौर), अंकिता जैन (अशोक नगर), हेमलता शर्मा भोली बेन (इंदौर), सचिन गुप्ता (चोरल) शेखर चौधरी (इंदौर), राधेश्याम सरल सतनामी (इंदौर), अक्षत व्यास (इंदौर), शौभारानी तिवारी (इंदौर), सुनिता परसाई (होशंगाबाद) जीनवलता शर्मा (बड़वानी) आदि कवियों ने काव्यपाठ पर जितेन्द्र शिवहरे जुगनू को शुभकामनाएं दी।

कवियों की रचनाएँ–

जन्मदिन
बहुत दिनों की प्रतीक्षा के बाद आता है एक दिन ।
जिसे कहते हैं जन्मदिन ।
जनमदिन पर देते हैं यही शुभकामनाएं ।
चांद ,सितारों पर आपका नाम जगमगाये ।
पूरी हो सभी इच्छा व मनोकामनाएं ।
दामन में खुशियों के फूल कभी ना मुरझाये ।
फलों, फूलो जीवन में,पग में कभी शूल ना चुभने पाये ।

जय श्री तिवारी खंडवा

नवल रश्मियों से उज्ज्वल हो
हर प्रभात तुम्हारा
खुशियों से महके हर पल जीवन सारा.

वर्षा गरिमा मुम्बई

जन्मदिवस के अवसर पर,
मिले खुशियाँ अपार तुम्हें।
भविष्य पल-पल हो सुनहरा,
मिटे राहोँ से शूल सा पहरा।
खिलखिलाता सा जीवन रहे,
मिटे दुःख सागर से भी गहरा।

तुम्हारे इस जन्मदिवस पर
प्रभु से करतें हैं विनती,
मिले तुम्हे इतने उपहार
कभी ना पाओ गिनती।

जीवनलता शर्मा
बड़वानी मध्यप्रदेश

नाम को सार्थक करता व्यक्तित्व
जितेंद्र यानी इंद्रियों को जीतने वाला
जैसे आपने साहित्य की इंद्रियों को
अपने वश में कर रखा है
चाहे गीत हो या ग़ज़ल
लघुकथा हो या कहानी
या मंच पर कोई कविता हो सुनानी
चाहे मित्रो का करना हो प्रचार
आपने दिया उन्हें दुनिया मे पसार
मन के साफ सीधे सच्चे हो
हम सबके पसंदीदा कहानीकार
आप गीत सुनाते अच्छे हो
आपके गीत गज़लों के
है दुनिया मे दीवाने हज़ार
ऐसे ही अच्छा लेखन लिखते रहो बार बार
जन्म दिवस पर क्या दूं आपको उपहार
मिलता रहे आपको सभी से प्यार

प्राजक्ता डाॅन गोधा प्रतिभा दुर्ग छत्तीसगढ़

खुश रहे आप सदा ये हमारी कामना
शतायु हो स्वस्थ हो ये हमारी भावना
दुख दर्द से न हो कभी आपका सामना
नाम हो देश में बस ये है प्रभु से प्रार्थना

डॉ. महिमा दुबे खरगोन

सोये हुए को अपनी रचनाओं से जगाते रहें!
आप आगे बढें और हमे भी राह दिखाते रहें!!
इस जन्मदिन पे मेरी यही शुभकामनाएँ हैं!
कि आप हमेशा मुसिबतों के सर झुकाते रहें!!

— पुष्पेन्द्र पटेल ‘पुष्प’

मंदिर मे प्रार्थना, मस्जिद में सजदा करता हूं।
हर उम्र तुम्हें लग जाये, मै दिल से दुआ करता हूं।

कवि यश कौशल, महू ( म.प्र.)

साल में एक बार ये खास दिन आए,
साथ में अपने नया उत्साह,नई उम्मीद लाए।
प्रफुल्लित मन हो,मुस्कुराता चेहरा हो,
जब हर मन से शुभकामनाएं दी जाऐं।

अंकिता जैन अवनी
लेखिका/कवयित्री
अशोकनगर म.प्र

आपकी जिंदगी चांद तारों सी चमकती रहे
हर दम फूलों सी महकती रहे

ये दुआ है मेरी रब से ए मेरे दोस्त
आपकी जिंदगी सिक्कों सी खनकती रहे

दिनेश भोपाली भोपाल

तुम्हे मुबारक देते है दिल से
दिल की बातें दुआओ से निकले
तुम्हे मुबारक देते है दिल से ….

एक हँसी सा चहरा बना है
रूप दिन में भी चाँद बना है
रौनक है ऐसी छाई
एक बरस बाद फिर से आई
खुल कर आज फिर मुस्कुराओ
गम को भी रास्ते दिखाओ
आये ये दिन हर बरस फिर से
तुम्हे मुबारक देते है दिल से
तुम्हे मुबारक देते है दिल से

कही हवा में गुल खिल रहे है
कही फ़िजा से हो रहे है
मिष्ठानों के पकवान बने है
रौनक से सब आने लगे है
तुम मुस्कुरा रहे हो फिर ज़िद से
तुम्हे मुबारक देते है दिल से
तुम्हे मुबारक देते है दिल से

अमन राठौर मन बैतूल

धरा गगन चांद सितारों ने सलाम भेजा है
गुलशन और फिजाओं ने पैगाम भेजा है
बहुत-बहुत मुबारक हो जन्मदिन आपका
मैंने बड़े प्यार से आपको यह कलाम भेजा है

डाॅ. बीना सिंह
छत्तीसगढ़

सृजन- कहानी विधा में करते,
साहित्य साधना में रमता मन ।
नाम में शिव छुपा है जिनके,
करते हम उनका अभिनंदन ।।

धीर-गंभीर-मृदुभाषी हैं जो,
परोपकार को समर्पित जीवन।
बधाई संदेशों की वर्षा कर के,
मनाये शिवहरेजी का जन्मदिन ।।

हेमलता शर्मा भोली बेन इंदौर

जन्म दिवस है आज आपका,
घर आंगन गुलजार रहे।
हम सब प्रभु से करें प्रार्थना,
स्वस्थ सुखी संसार रहे।।
शत आयु के परे हो जीवन,
किंचित नहीं विषाद रहे।
उष्ण पनीली धूप छांव में,
जीवन गति निर्बाध रहे।।

निधि अमित महोदय खण्डवा

मन विचारों की ऊंची उड़ान
कलम को थाम आप बने महान
जीवन सुख समृद्धि से भरा रहे
साहित्य सूरज चमकते रहे
जन्मदिवस की अशेष बधाई
ईश कृपा से भरी रहे जीवन रोशनाई

सुषमा व्यास ‘राजनिधि’ इंदौर

आप फूलों की तरह मुस्कुराएं।
खुशियों के गीत सदा गाएं।
जितने की आप करें आशा,
उससे कहीं ज्यादा पाएं।
मेरी ओर से जन्मोत्सव की,
कोटि कोटि शुभ कामनाएं।

धीरेंद्र कुमार जोशी महू

महके जीवन की बगियाँ यों ही सालों साल
रंग बिरंगी खुशियों संग जियो हजारों साल
सुख दुःख की अमराई से फल मुस्काने आए
प्रचंड वेग हो भावों में चमके प्रगति भाल।

दीपक कटकानी जैन दीप कालीदेवी झाबुआ मप्र

जन्मदिन है तुम्हारा बधाई तुम्हें
इज्जत, शोहरत मिले खुशियां तुम्हें
तुम सफलता की सीढ़ियां चढ़ते चलो
ईश्वर की कृपा आशीर्वाद मिले तुम्हें।
जन्मदिन की शुभकामनाएं

शोभारानी तिवारी इंदौर

जन्मदिन है आज आपका
खुशियां घर में छाई
माता-पिता भाई-बहन संग
देते सभी बधाई ।।

सभी का आशीष है
सदा आपके शीश ।
बड़ों के सम्मान में झुका रहें ये शीश।।

झूले में झूलों तुम देखो
झूला झूला वे माई।
फूलों सा खिलो तुम
हार पहनाएं भाई।।

सुनिता परसाई होशंगाबाद

उद्भव दिवस यशस्वी होकर जीवन को खुशहाल करे
अद्भुत व्यवहार फले फूले उन्नत कुटुंब का भाल करे
यही प्रार्थना परमपिता से आयु आपकी विस्तारित हो
जन्मदिवस का यह दीपक हम आलोकित हर साल करें

अक्षत व्यास इंदौर

रात अंधियारी बहुत है पर निराशा क्या करें,
एक जुगनू है हमारे पास वोही काफी है।

मुकेश कबीर भोपाल