इंदौर में बिरसा मुंडा क्रिकेट लीग का आयोजन, आदिवासी क्षेत्रों की 32 टीमें लेगी भाग

Suruchi
Published on:

इंदौर। आदिवासी क्षेत्रों के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं उन्हें उचित फोरम मिले तब वे खेलों में और खासतौर पर क्रिकेट में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकते है। आदिवासी क्षेत्रों के युवाओं को खेलों के क्षेत्र में मौका देने के उद्देश्य से बिरसा मुंडा क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है। बिरसा मुंडा क्रिकेट लीग के संरक्षक डॉ.निशांत खरे ने बताया कि पश्चिमी म.प्र के आदिवासी क्षेत्रों के युवाओं में खेलों के प्रति उमंग और जोश है और उनमें प्रतिभा भी है।

इसी को ध्यान में रखते हुए 5 से 9 अप्रैल तक जीएसीसी मैदान, होलकर कॉलेज के सामने टंट्या भील चौराहे के पास बिरसा मुंडा रात्रिकालीन टेनिस क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 32 टीमें भाग ले रही है। स्पर्धा में आदिवासी क्षेत्र के युवाओं को मौका दिया जा रहा है। श्री निशांत खरे ने बताया कि यह टेनिस बॉल क्रिकेट लीग में प्रत्येक मैच 6 ओवर का होगा और सेमीफाइनल और फाइनल 8 ओवर के होंगे। सभी मैच क्रिकेट नियमों के अनुरूप होंगे। पांच दिवसीय इस स्पर्धा को लेकर आदिवासी युवाओं में जोश और उत्साह है।