राजधानी में पैर पसार रहा Bird Flu, लाल किले में प्रवेश पर रोक

Rishabh
Published on:

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना के बाद अब बर्ड फ्लू ने अपने पैर पसेसरना शुरू क्र दिए है। दिल्ली में बीते कई दिनों से लगातार बर्ड फ्लू के मामले सामने आ रहे है। दिल्ली के लाल किले में से बर्ड फ्लू से ग्रसित होने के कारण कौओ के मौत होने की पुष्टि हुई है, जिसके बाद लाल किले में लोगो के प्रवेश पर प्रशासन ने रोक लगा दी है। जिसकी जानकारी दिल्ली सरकार के पशुपालन विभाग के निदेशक राकेश सिंह ने दी है। उन्होंने बताया की पिछले कुछ दिनों पहले लाल किले में करीब 15 मृत कौए मिले थे, जिनके नमूने जाँच के लिए जालंधर की प्रयोगशाला में भेजे गए थे और इसी कारण एहतियात के तौर पर लाल किले को दर्शकों के लिए 26 जनवरी तक बंद कर दिया गया है।

दिल्ली में बर्ड फ्लू के मामले लाल किले से ही नहीं चिड़ियाघर से भी सामने आये है। बर्ड फ्लू के चलते शनिवार को दिल्ली के चिड़ियाघर से एक उल्लू के मरने का मामला सामने आया था और जब उसकी जाँच की गयी तो मौत का कारण बर्ड फ्लू से ग्रसित होने के कारण हुयी है। राजधानी में बढ़ते बर्ड फ्लू को मद्देनजर रखते हुए सरकार ने शहर के बाहर से आने वाले प्रसंस्कृत और पैक्ड चिकन की बिक्री पर रोक लगा दी थी और पूर्वी दिल्ली में स्थित गाजीपुर मुर्गा मंडी को बंद करने का आदेश दिया था।

बता दे कि देश में बर्ड फ्लू या एवियन इन्फ्लूएंजा मुख्य तौर पर प्रवासी पक्षियों द्वारा फैलता है जो सर्दियों के दौरान सितंबर से मार्च के बीच देश में आते हैं। जिसके बाद अभी तक देश के पांच राज्यों के पोलट्री फर्मो के पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद सरकार ने पक्षियों को मारने का अभियान चालू किया है। अभी तक केंद्र सरकार ने नौ राज्यों में पक्षियों के इस बिमारी के कारण मरने की सुचना देते हुए, उन पांच मुख्य राज्य जहा इसकी पुष्टि सबसे पहले हुयी और कई मामले सामने आये है, वहां त्वरित प्रतिक्रिया टीमों द्वारा पोल्ट्री पक्षियों को मारा जा रहा है।

बर्ड फ्लू के कारण अभी तक दिल्ली में मिले मृत बगुले और लाल किले से मिले कौए में इस बिमारी के कारण मौत की जानकारी दी है। जिसके बाद मंत्रालय ने इस विषय में जल्द से जल्द आवश्यक कार्यवाही के लिए राज्य सरकार को आदेश दिए है। इतना ही नहीं बर्ड फ्लू के चलते मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय ने भी कहां कि, ‘‘18 जनवरी तक, पांच राज्यों में पोल्ट्री पक्षियों में और नौ राज्यों में कौवों या प्रवासी या जंगली पक्षियों में एवियन इन्फ्लूएंजा की पुष्टि हुई है.’’जिसके बाद देश के प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति की निगरानी के लिए गठित केंद्रीय टीम प्रभावित स्थलों का दौरा कर रही है।