इंदौर में बर्ल्ड फ्लू ने दी दस्तक, आसपास में स्क्रीनिंग जारी

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर:  राजस्थान के बाद अब मध्यप्रदेश के शहर इंदौर में बर्ल्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है. दरअसल, इंदौर के डेली कॉलेज में पिछले पांच दिन में  इंफ्लुएंजा एन5एच8 वायरस से 128 कौओं की मौत हो चुकी है। शनिवार को भी इस परिसर में 13 कौए मृत पाए गए।

आपको बता नगर निगम के माध्यम से डेली कॉलेज परिसर में जिन पेड़ों पर पक्षियों के घोंसले बने हैं और मैदान क्षेत्र में जहां कौओं की बीट पाई गई, वहां सैनिटाइजेशन कराया गया। पहले 5 किमी के दायरे में लोगों की जांच करने की तैयारी थी, लेकिन अब इसे घटाकर एक किमी कर दिया गया है।

बर्ड फ्लू वायरस की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग ने डेली कॉलेज के 5 किलोमीटर के दायरे में आने वाले घरों में रहने वालों के सर्वे के लिए शनिवार को एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं की 7 टीमों का गठन किया था। उन्होंने मूसाखेड़ी, यादव नगर, अजय बाग सहित आसपास के इलाकों में 560 परिवारों के 2808 लोगों की स्क्रीनिंग की। सीएमएचओ डॉ. पूर्णिमा गाडरिया के अनुसार सर्वे के दौरान 14 लोगों में सर्दी, खांसी व बुखार के लक्षण मिले। रविवार को इन लोगों का कोविड टेस्ट किया जाएगा।