कानपुर चिड़ियाघर के सभी पक्षियों को मारने का आदेश जारी, लखनऊ जू में भी लगा ताला

Ayushi
Published on:

देश में कोरोना महामारी के साथ बर्ड फ्लू का खतरा भी बढ़ गया है। देश के सभी राज्यों में इसका असर देखने को मिल रहा है। उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिड़िया घर में भी पक्षियों में बर्ड फ्लू के वायरस मिले है, जिस के बाद चिड़ियाघर का बर्ड सेक्शन बंद कर दिया गया है। वहीं कानपूर के सभी चिड़िया घर के में कुछ पक्षियों में बर्ड फ्लू के लक्षण मिलने के बाद सभी पक्षियों को मारने का आदेश प्रशासन ने दिया है। फिलहाल कानपुर चिड़ियाघर को सील कर दिया गया है।

आपको पहले ही बता दे कि कानपूर चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू का संक्रमण मिलने पर चिड़ियाघर में ताला लगा दिया है। यहां पर 4 पक्षियों की मौत हो गई है जिसके बाद उनकी रिपोर्ट में बर्ड फ्लू के वायरस मिले हैं। कानपुर कमिश्नर राजशेखर ने चिड़ियाघर के आस पास के इलाके को रेडजोन में तब्दील कर दिया है। यहां पर प्रशासन और निवासी सभी अलर्ट हो गए हैं।

सभी पक्षियों को मारने के आदेश
इसके अलावा प्रशासन ने बाड़े के पक्षियों को भी मारने के आदेश चिड़ियाघर प्रशासन को दिए हैं। इस चिड़ियाघर में बीते 2 दिन के अंदर करीब दस पक्षियों की मौत हुई थी जिन में से 4 पक्षियों के रिपोर्ट में बर्ड फ्लू के वायरस मिले हैं।